अलवर

छात्रा से की थी शिक्षकों ने छेड़छाड़, स्कूल गेट पर ताला लगा प्रदर्शन

þमामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांगआश्वासन व समझाइश के बाद खोला ताला

अलवरNov 16, 2022 / 02:09 am

Pradeep

छात्रा से की थी शिक्षकों ने छेड़छाड़, स्कूल गेट पर ताला लगा प्रदर्शन


अलवर. बडऱ्ोद ग्राम पंचायत माजरी खोला के एक विद्यालय में कक्षा 11वीं की एक छात्रा से स्कूल के दो शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़ करने और अश्लील बात करने के मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों के समझाइश करने पर स्कूल गेट का ताला खोला गया।
गौरतलब है कि माजरी खोला के एक स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा एक कक्षा 11 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अश्लील बातें करने का मामला सोमवार को सामने आया था। इस मामले में स्कूल के प्रिंसीपल से छात्रा ने शिकायत की थी। इस मामले में कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह स्कूल गेट पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। स्कूल पर ताला लगने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश की, लेकिन ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया उसके बाद स्कूल गेट से ताला खोला गया। इस दौरान मुंडावर तहसीलदार रजनी यादव, ब्लाक शिक्षा अधिकारी विनोद धवन, एसीबीइओ दीनदयाल आर्य, मुंडावर थाना प्रभारी संजय शर्मा मय जाप्ता, ग्राम पंचायत माजरी खोला सरपंच अनील शर्मा, सहित अनेक गणमान्य लोगों आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों के दो गुटों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों के दो गुटों ने मुंडावर तहसीलदार रजनी यादव को ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त लिखित ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों के एक गुट ने स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा समस्त स्टाफ को बदलने या फिर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की टीसी देने के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरे गुट ने मामले को लेकर स्कूल के स्टाफ में तनातनी का मुख्य आधार बताते हुए और विद्यालय में सही वातावरण बना रहे के लिए मामले में संलिप्त दो शिक्षकों और एक महिला शिक्षिका को इस स्कूल से हटाने की मांग की। साथ ही तीनों कर्मचारी स्कूल से नहीं हटाए गए तो स्कूल संचालित नहीं होने की बात कही।
वर्जन
छात्रा द्वारा स्कूल के दो शिक्षकों के बारे दर्ज शिकायत पर सीबीइओ द्वारा जांच कर एपीओ करने की अभिषंशा के लिए उच्च अधिकारियों को जांच भेज दी गई है। ग्रामीणों से विद्यालय प्रबंधन की मिली शिकायतों की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-रजनी यादव, मुंडावर तहसीलदार
छात्रा सहित स्कूल में अध्ययनरत अन्य छात्राओं से भी जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।
विनोद धवन, मुंडावर सीबीइओ

Hindi News / Alwar / छात्रा से की थी शिक्षकों ने छेड़छाड़, स्कूल गेट पर ताला लगा प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.