scriptहोमगार्ड द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला निकला झूठा  | The case of Home Guard demanding a bribe of Rs 30,000 turned out to be false | Patrika News
अलवर

होमगार्ड द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला निकला झूठा 

गुरुवार को होमगार्ड द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने का मामला झूठा निकला है। होमगार्ड को षड्यंत्र रचकर फंसाया गया था।

अलवरAug 30, 2024 / 03:09 pm

Rajendra Banjara

होमगार्ड सहजुदीन, जिसे षड्यंत्र रचकर फंसाया गया

गुरुवार को होमगार्ड द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने का मामला झूठा निकला है। होमगार्ड को षड्यंत्र रचकर फंसाया गया था। अलवर एसीबी द्वारा गुरुवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुये सहजुदीन होमगार्ड को 30 हजार रुपये रिश्वत राशि मांगने के आरोप पर पकड़ा गया था। मामले में एसीबी द्वारा मामला झूठा पाया जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ पुलिस थाना शिवाजी पार्क में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी की ओर से कहा गया है कि ट्रेप कार्रवाई के दौरान रिश्वत राशि के आदान-प्रदान वॉयस रिकॉर्डर में करवाई गई रिकॉर्डिंग सुनने के पश्चात रिकॉर्डिंग में संदिग्ध तथ्य मिले। जिसके बाद एसीबी ने जांच और मामले का खुलासा हुआ। इसमें महबूब अली, मकसूर और कपिल ने मिलकर सहजुद्दीन खान के विरुद्ध षड्यंत्र रचा। इनके खिलाफ अब कानूनी करवाई होगी। 

Hindi News / Alwar / होमगार्ड द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला निकला झूठा 

ट्रेंडिंग वीडियो