दरअसल खैरथल जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। यही कारण है कि खैरथल-तिजारा कलक्टर किशोर कुमार ने निजी और सरकारी स्कूलों के अवकाश की घोषणा कर दी है। कल रात इस तरह का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान कक्षा पांच तक सभी बच्चों का अवकाश रहेगा। ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान में भी दिल्ली की तरह तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। मंगलवार को राजस्थान के करीब पच्चीस जिलों में एक्यूआई लेवल करीब 200 एवरेज था। सबसे ज्यादा भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में करीब तीन सौ एक्यूआई लेवल था। हांलाकि राजस्थान के सिरोही, बाड़मेर, सीकर जैसे कई जिलों में हवा साफ थी और वहां प्रदूषण का स्तर सामान्य ही चल रहा था। माना जा रहा है कि तेज सर्दी और उसके साथ आने वाली मावठ के बाद प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो सकेगा। इससे पहले प्रदूषण से बचने के लिए नियमानुसार उपाय करने होंगे।