scriptगलत साइड से आ रही बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत | The car hit the bike coming from the wrong side, two bike riders died | Patrika News
अलवर

गलत साइड से आ रही बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

मांढण. रेवाड़ी -नारनोल नेशनल हाइवे -11 स्थित टोल प्लाजा व पाडला मोड़ के बीच शनिवार शाम को एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

अलवरNov 21, 2022 / 12:58 am

Kailash

गलत साइड से आ रही बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

गलत साइड से आ रही बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत


मांढण. रेवाड़ी -नारनोल नेशनल हाइवे -11 स्थित टोल प्लाजा व पाडला मोड़ के बीच शनिवार शाम को एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। खोल थाना क्षेत्र के कुंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे बाइक सवार इंद्रा ङ्क्षसह (36) पुत्र फूलाराम जाट और बलराम (37) पुत्र पूरणमल योगी मांढ़ण में ठेके का कार्य देखकर हरियाणा जा रहे थे। रास्ते में एक कार ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार स्टेट हाइवे पर रॉन्ग साइड से नारनौल की तरफ जा रहे थे।
दोनों मृतक सीकर जिले के थाना थोई क्षेत्र के गांव रामपुरा रहने वाले थे। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गए। मृतक के पिता की ओर से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। कुंड चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक टाइल्स लगाने का काम करते थे और मांढण में टाइल्स लगाने का काम देखकर वापस नारनौल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुंड (हरियाणा) में टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक को नारनौल और दूसरे को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी में हुई कैद हुई हादसे की घटना
हादसे का पूरा वीडियो हाइवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में बाइक सवार डिवाइडर के नजदीक से रॉन्ग साइड आते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सामने से कार को आते हुए देखकर बाइक सवार साइड में लेने का प्रयास करता है, लेकिन दोनों की स्पीड अधिक होने के कारण समय से दोनों नहीं संबल पाए और हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हाईवे से दूर जा गिरे जबकि ब्रेजा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
&मृतक के पिता द्वारा रिपोर्ट दी है जिस पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने ब्रेजा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे का वीडियो वायरल हुआ इसकी जानकारी नहीं है। शीशराम प्रभारी कुंड चौकी
डम्पर की टक्कर से बाइक सवार ससुर व पुत्रवधु की मौत
राजगढ़ ञ्च पत्रिका. राजगढ़-टहला सडक़ मार्ग के मध्य कुण्डला-देवती के दरवाजे के पास घाट के मोड़ पर पत्थरों से भरे डम्पर व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार ससुर व पुत्रवधु की मृत्यु हो गई तथा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार टहला क्षेत्र के नाथलवाड़ा गांव में झगड़ा होने पर रामावतार मीना अपने पिता कन्हैयालाल मीना व पत्नी लाली देवी के साथ बाइक पर सवार होकर नाथलवाड़ा से टहला जा रहा था। रास्ते में तालाब घाट के मोड़ पर टहला की ओर से आ रहे पत्थरों से भरे हुए डम्पर के चालक ने तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रामावतार मीना (30), उसका पिता कन्हैयालाल मीना (65) व पत्नी लाली देवी (26) गम्भीर रूप से घायल हो गए। कन्हैयालाल मीना व रामावतार मीना को एंबुलेंस 108 से राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने कन्हैयालाल मीना को मृत घोषित कर दिया। रामावतार मीना को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। इसके अलावा रामावतार मीना की पत्नी लाली देवी को टहला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया। समाचार लिखे जाने तक टहला थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Hindi News / Alwar / गलत साइड से आ रही बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो