हादसे का पूरा वीडियो हाइवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में बाइक सवार डिवाइडर के नजदीक से रॉन्ग साइड आते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सामने से कार को आते हुए देखकर बाइक सवार साइड में लेने का प्रयास करता है, लेकिन दोनों की स्पीड अधिक होने के कारण समय से दोनों नहीं संबल पाए और हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हाईवे से दूर जा गिरे जबकि ब्रेजा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
राजगढ़ ञ्च पत्रिका. राजगढ़-टहला सडक़ मार्ग के मध्य कुण्डला-देवती के दरवाजे के पास घाट के मोड़ पर पत्थरों से भरे डम्पर व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार ससुर व पुत्रवधु की मृत्यु हो गई तथा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार टहला क्षेत्र के नाथलवाड़ा गांव में झगड़ा होने पर रामावतार मीना अपने पिता कन्हैयालाल मीना व पत्नी लाली देवी के साथ बाइक पर सवार होकर नाथलवाड़ा से टहला जा रहा था। रास्ते में तालाब घाट के मोड़ पर टहला की ओर से आ रहे पत्थरों से भरे हुए डम्पर के चालक ने तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रामावतार मीना (30), उसका पिता कन्हैयालाल मीना (65) व पत्नी लाली देवी (26) गम्भीर रूप से घायल हो गए। कन्हैयालाल मीना व रामावतार मीना को एंबुलेंस 108 से राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने कन्हैयालाल मीना को मृत घोषित कर दिया। रामावतार मीना को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। इसके अलावा रामावतार मीना की पत्नी लाली देवी को टहला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया। समाचार लिखे जाने तक टहला थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।