अलवर

मंदिर से प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी

पूजा अर्चना करने गए पुजारी को मूर्ति गायब मिली

अलवरDec 14, 2019 / 01:58 am

Shyam

अलवर. कठूमर क्षेत्र के. बड़ौदा कान में स्थित जगत शिरोमणि मंदिर में मौजूद विष्णु भगवान व लड्डू गोपाल की मूर्ति जो चोरी हो गई।

अलवर. कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदाकान स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन जगत शिरोमणि मंदिर से गुरुवार रात को चोर गर्भ ग्रह का ताला तोड़ प्राचीन अष्ट धातु की विष्णु भगवान व लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित चांदी की बांसुरी अन्य सामान चुरा ले गए। सूचना मिलने पर कठूमर सीआई राजेश वर्मा, एसआई हरीमन मीणा सहित कठूमर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया।
मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा पुत्र शिवलाल शर्मा निवासी बड़ौदाकान ने शुक्रवार को कठूमर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह शुक्रवार सुबह पांच बजे जगत शिरोमणि मंदिर के हर मंदिर में मुख्य दरवाजा खोलकर हरि मंदिर में विराजमान भगवानों की आरती करने पहुंचे। तो वहां मौजूद सैकड़ों साल पुरानी चतुर्भुज विष्णु भगवान व लड्डू गोपाल की मूर्ति गायब मिली। इसके अलावा पत्थर की बनी हुई राधा-कृष्ण भगवान की मूर्ति भी अपनी जगह से उखड़ी हुई मिली। जिसको ले जाने में चोर सफल नहीं हो सके।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, मिली जानकारी के अनुसार चोर मंदिर के बगल वाले सूनसान पड़े खंडहर मकान की दीवार पर होते हुए मंदिर की छत पर पहुंचे और सीढिय़ों के रास्ते मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गए। सीढियों का गेट खुला हुआ था। गर्भ ग्रह के बाहर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और दूसरा दरवाजा कि केवल कुं डी लगी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Alwar / मंदिर से प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.