मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा पुत्र शिवलाल शर्मा निवासी बड़ौदाकान ने शुक्रवार को कठूमर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह शुक्रवार सुबह पांच बजे जगत शिरोमणि मंदिर के हर मंदिर में मुख्य दरवाजा खोलकर हरि मंदिर में विराजमान भगवानों की आरती करने पहुंचे। तो वहां मौजूद सैकड़ों साल पुरानी चतुर्भुज विष्णु भगवान व लड्डू गोपाल की मूर्ति गायब मिली। इसके अलावा पत्थर की बनी हुई राधा-कृष्ण भगवान की मूर्ति भी अपनी जगह से उखड़ी हुई मिली। जिसको ले जाने में चोर सफल नहीं हो सके।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, मिली जानकारी के अनुसार चोर मंदिर के बगल वाले सूनसान पड़े खंडहर मकान की दीवार पर होते हुए मंदिर की छत पर पहुंचे और सीढिय़ों के रास्ते मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गए। सीढियों का गेट खुला हुआ था। गर्भ ग्रह के बाहर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और दूसरा दरवाजा कि केवल कुं डी लगी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।