scriptदिल्ली-जयपुर हाइवे पर सुबह गैस से भरे टैंकर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत | Tanker Crush Lady : Accident On Delhi-Jaipur Highway At Alwar | Patrika News
अलवर

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सुबह गैस से भरे टैंकर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

Delhi-Jaipur Highway Accident : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर टैंकर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, वहीं बाइक चला रहा महिला का देवर गंभीर घायल हो गया।

अलवरOct 14, 2019 / 09:49 am

Lubhavan

Tanker Crush Lady : Accident On Delhi-Jaipur Highway At Alwar

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सुबह बड़ा हादसा, गैस से भरे टैंकर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

अलवर. Delhi-Jaipur Highway Accident : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ( Delhi-Jaipur Highway Accident ) पर बहरोड़ के हाइवे फ्लाईओवर के पास सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार भाभी की मौत हो गई एवं देवर घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही बस बहरोड़ में फ्लाईओवर अंतिम छोर पर सवारियां चढ़ा रही थी तो एक बाइक सवार युवक व महिला बस के पीछे चल रहे थे। युवक बाइक को बस से आगे निकाल रहा था कि अचानक पीछे से दो गैस से भरे टैंकर आ गए। आगे चल रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक पर पीछे बैठी युवक की भाभी के सिर के ऊपर से टैंकर का पहिया निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना दुकानदारों ने बहरोड़ पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला व उसके देवर को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक योगेश शर्मा ने बताया कि वह और उसकी भाभी मोनू नीमराणा के बिचपुरी से कोटपूतली जा रहे थे तथा दूसरी बाइक पर उसके मम्मी व पापा आ रहे थे। गैस टैंकर चालक बड़ी तेजी से आ रहा था। टैंकर चालक उन्हें टक्कर मारकर मौके से टैंकर को लेकर भाग गया। जांच अधिकारी एसआई रामकिशोर ने बताया कि पुलिस ने टैंकर को पीछा कर पकड़ लिया। हादसे के बाद महिला व युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Alwar / दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सुबह गैस से भरे टैंकर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो