डिप्टी सीएम बैरवा ने छात्रसंघ चुनाव की उम्मीदों को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव तो अब भी हो सकते हैं। बैरवा ने कहा है कि मैं छात्रों की अच्छी शिक्षा और कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रचर को मजबूत कर रहा हूं। कॉलेजों में प्रोफेसर्स की व्यवस्था की जा रही है। यह मेरा पहला दायित्व है। जहां तक बात है छात्रसंघ चुनाव की तो वह अभी भी हो सकते हैं।
नए जिलों के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आनन-फानन में नए जिलों का गठन किया था। पंवार कमेटी और मंत्रिमंडल की ओर से समीक्षा की जा रही है। लोगों की भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। बैरवा ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में पीपीपी मॉडल पर एनसीसी खोलने के लिए हम तैयार हैं। इस मसले पर बातचीत भी हुई है।