वहीं माता दूध बेचकर परिवार का गुजारा करती है। शुरू से पढ़ने में अव्वल छात्र ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है। छात्रा अंकिता मीणा ने बताया कि उसका लक्ष्य आरएएस अधिकारी बनना था जो पूरा हुआ। छात्रा की सफलता पर कस्बे वासियों ने भी खुशी व्यक्त की है।
RPSC RAS 2021: विवाह के दस दिन बाद ही पति-पत्नी बने आरएएस, पढ़ें Success Story
विकास गोयल ने 298वीं रैंक हासिल की
वहीं, बानसूर कस्बा निवासी विकास गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस 2021 परीक्षा परिणाम में 298 वी रैंक हासिल की है। इस मौके पर गोयल को परिवारजनों सहित कस्बेवासियों ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी व्यक्त की हैं।
गोयल वर्तमान में सेल्स टैक्स विभाग में टैक्स असिस्टेंट के पद पर भिवाड़ी में कार्यरत है। विकास के पिता मुरारी गोयल कस्बे में दुकान करते है और मां गृहणी हैं।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और गुरुजनों को दिया हैं।