अलवर

राजस्थान के ट्रक चालकों में दहशत, सेब लाने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने से इनकार, सेना के भरोसे काटते हैं रात

Rajasthani Truck Driver Killed by Terrorists : अनुच्छेद 370 को बेअसर किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के सेब में भी बारुदी खटास घुलने लगी है। गुरुवार को अलवर के ट्रक चालक मोहम्मद इलियास व खलासी जाहिद की शोपियां में आतंकियों के हाथों हत्या के बाद राजस्थान के ट्रक चालकों में दहशत भर गई है…

अलवरOct 26, 2019 / 07:49 am

dinesh

अलवर / धर्मेन्द्र यादव। अनुच्छेद 370 को बेअसर किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के सेब में भी बारुदी खटास घुलने लगी है। गुरुवार को अलवर के ट्रक चालक मोहम्मद इलियास व खलासी जाहिद की शोपियां में आतंकियों के हाथों हत्या के बाद राजस्थान के ट्रक चालकों में दहशत भर गई है। अलवर व भिवाड़ी सहित आसपास के तमाम ट्रक चालकों ने जम्मू-कश्मीर से सेब लाने से मना कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों में सेब के कारोबार से जुड़े व्यापारी और ट्रक ड्राइवरों की हत्या ( Rajasthani Truck Driver Killed by Terrorists ) की यह चौथी घटना थी। कश्मीर में शोपियां के बागानों से सेब लाने वाले चालक संजय ने बताया कि वहां तक पहुंचने के लिए बॉर्डर के पास से निकलना पड़ता हैं। केवल एक पहाड़ी बीच में है। पाकिस्तान से दिन-रात गोलीबारी होती है। अब शोपियां की मंडी तो बंद है। जिसके कारण ट्रकों को लेकर सीधे बागानों में जाना पड़ता है।

सेना जहां नजदीक दिखती है उन बागानों से खरीददारी करना सुरक्षित रहता है। स्थानीय व्यापारी को साथ लेकर खुद के जोखिम पर आगे जाना पड़ता है। कई बार कश्मीरियों का भी विरोध झेलना पड़ता है। इसी तरह एक अन्य चालक दीपक ने बताया कि वे ट्रक के अंदर बैठे रहते हैं। सेब की पेटियां लादते समय भी बाहर नहीं आते। ज्यादातर बार सेब की पेटियां गिनते भी नहीं हैं।
दक्षिण कश्मीर में ज्यादा बाग
सेब के व्यापारी कपिल ने बताया कि अलवर में शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, सोपोर, बारामूला व पुलवामा के आसपास से सेब आता है। ये सब अधिक खतरे वाली जगह हैं। जहां आतंकियों का हमेशा डर रहता है।
सेना के भरोसे काटते हैं रात
ट्रक चालक छगन कुमार, संजय महावर का कहना कि वे रात को ऐसी जगह रुकते हैं जहां सेना दिखती हो। होटल-ढाबों का कोई सहारा नहीं होता है। चालक व खलासी ट्रकों में ही सोते हैं। अंदर ही खाना पकाते हैं। कोशिश यही रहती है कि अपने-अपने क्षेत्रों के ट्रक एक साथ आगे बढ़े। जिससे थोड़ा भरोसा बना रहता है।
आतंकियों के नियंत्रण में पीओके: जनरल रावत
थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार शाम एक कार्यक्रम में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर आतंकियों के नियंत्रण में चला गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीओके, गिलगित,बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है। जिस पर अवैध कब्जा है। आतंकी जम्मू-कश्मीर में शांति नहीं चाहते। कभी ये बाहरी राज्यों के सेब व्यापारियों की हत्या कर रहे हैं तो कभी लोगों को दुकानें खोलने से रोक रहे हैं। बच्चों को स्कूल जाने से भी रोकने की कोशिश की गई। यह सब पाकिस्तान की ओर से गढ़ा गया है।

Hindi News / Alwar / राजस्थान के ट्रक चालकों में दहशत, सेब लाने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने से इनकार, सेना के भरोसे काटते हैं रात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.