दिन में भी धूप में तेजी रही जिसके चलते लोग धूप में बैठे रहे। इसके चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर रहा। अलवर में पिछले दिनों नौगांवा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर आ गया था जबकि इस दिन अलवर शहर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था जो इस मौसम का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रहा।शाम होने पर 6 बजे बाद सर्दी ने हल्का असर दिखाना शुरू किया।
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगामी एक सप्ताह तक सर्दी में इसी प्रकार की कमी रहेगी। दस दिसम्बर के बाद बरसात से शीत लहर चलेगी जिससे मौसम में एकदम बदलाव नजर आएगा।
फसलों को नुकसान- इस मौसम में शीत लहर चलने का फायदा गेहूं और सरसों की फसल को रहता है। इन दिनों रात में न्यूनतम तापमान के नीचे नहीं आने से फसलों को नुकसान है। अधिक सर्दी में इन फसलों को कम पानी की जरूरत होती है। यदि अब बरसात होगी तो इन फसलों को जीवनदान देगी।