scriptपूर्वी राजस्थान: दिसंबर में 16 साल बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, सर्दियों के दिनों गर्मी तोड़ रही रेकॉर्ड | Rajasthan Weather Update: Alwar Temperature 15 Degree After 16 Years | Patrika News
अलवर

पूर्वी राजस्थान: दिसंबर में 16 साल बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, सर्दियों के दिनों गर्मी तोड़ रही रेकॉर्ड

सर्दियों के मौसम करीब आ रहा है, लेकिन वातावरण में गर्मी बनी हुई है। धूप भी जल्दी खिल रही है।

अलवरDec 07, 2020 / 10:08 am

Lubhavan

Rajasthan Weather Update: Alwar Temperature 15 Degree After 16 Years

पूर्वी राजस्थान: दिसंबर में 16 साल बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, सर्दियों के दिनों गर्मी तोड़ रही रेकॉर्ड

अलवर. जिले में रात का तापमान घटने की बजाए पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर आ गया है जिससे सुबह सर्दी का असर कम रहा। दिसम्बर माह में अलवर जिले में पिछले कई वर्षों से रात को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री नहीं रहा। पन्द्रह साल पहले 2007 में अलवर जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा था। इससे आधी रात के बाद भी सर्दी कम लगी।इसका प्रभाव सुबह भी रहा जिसके चलते सुबह अधिक सर्दी का अहसास नहीं हुआ। सुबह जल्दी घूमने वालों को इस दिन सर्दी से राहत मिली।
दिन में भी धूप में तेजी रही जिसके चलते लोग धूप में बैठे रहे। इसके चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर रहा। अलवर में पिछले दिनों नौगांवा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर आ गया था जबकि इस दिन अलवर शहर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था जो इस मौसम का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रहा।शाम होने पर 6 बजे बाद सर्दी ने हल्का असर दिखाना शुरू किया।
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगामी एक सप्ताह तक सर्दी में इसी प्रकार की कमी रहेगी। दस दिसम्बर के बाद बरसात से शीत लहर चलेगी जिससे मौसम में एकदम बदलाव नजर आएगा।
फसलों को नुकसान-

इस मौसम में शीत लहर चलने का फायदा गेहूं और सरसों की फसल को रहता है। इन दिनों रात में न्यूनतम तापमान के नीचे नहीं आने से फसलों को नुकसान है। अधिक सर्दी में इन फसलों को कम पानी की जरूरत होती है। यदि अब बरसात होगी तो इन फसलों को जीवनदान देगी।

Hindi News / Alwar / पूर्वी राजस्थान: दिसंबर में 16 साल बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, सर्दियों के दिनों गर्मी तोड़ रही रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो