scriptRBSE ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसा आएगा पेपर | Rajasthan Secondary Education Department Made Major Changes in the Pattern of 10th Board Exam | Patrika News
अलवर

RBSE ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसा आएगा पेपर

10th Board Exam Pattern Change: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में इस बार बड़ा बदलाव किया है। आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के पेपर में आने वाले सवालों को चार खण्डों में विभाजित किया गया है।

अलवरDec 20, 2023 / 11:05 am

Kirti Verma

10th_board_exam_.jpg

10th Board Exam Pattern Change: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में इस बार बड़ा बदलाव किया है। आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के पेपर में आने वाले सवालों को चार खण्डों में विभाजित किया गया है। इस बार परीक्षा में बड़े सवालों को कम करते हुए बहुविकल्पी और छोटे सवालों की संख्या में इजाफा किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को बार्ड परीक्षा में सर्वाधिक लाभ मिलेगा। स्कोर मार्क में बढ़ोतरी होगी। वार्षिक परीक्षा 80 अंक की होगी और 20 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के शामिल किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

RPSC का बड़ा फैसला, अब इस नए तरीके से परीक्षाओं में पकड़ेंगे फर्जी अभ्यर्थी

इस प्रकार से किया सवालों का बंटवारा
कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग की ओर से अंकों के साथ सवालों का भी बंटवारा कर दिया है। इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। अब से पहले बोर्ड परीक्षा के दौरान बहु विकल्पी के सवालों की संख्या कम होती थी और इनके अंक भी अधिक होते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। इसमें वस्तुनिष्ठ सवालों की संख्या 18 और प्रत्येक एक-एक अंक का होगा। रिक्त स्थान वाले 6, अतिलघुत्तरात्मक 12 सवाल होंगे जो एक-एक अंक के होंगे। लघुत्तरात्मक 13 सवाल प्रत्येक दो-दो अंक के होंगे। दीर्घउत्तरीय 3 सवाल 3-3 अंक के होंगे। निबंधात्मक सवालों की संख्या 2 रहेगी जो चार-चार अंक के होंगे।

Hindi News/ Alwar / RBSE ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसा आएगा पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो