scriptबच्चों की मौजः बारिश, सर्दी या गर्मी नहीं अब इस खास कारण से स्कूलों में हो रही छुट्टियां, राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा | rajasthan schools closed pollution 2024 khairthal news | Patrika News
अलवर

बच्चों की मौजः बारिश, सर्दी या गर्मी नहीं अब इस खास कारण से स्कूलों में हो रही छुट्टियां, राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा

Rajasthan School holiday news: कल रात इस तरह का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान कक्षा पांच तक सभी बच्चों का अवकाश रहेगा। ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।

अलवरNov 20, 2024 / 07:40 am

JAYANT SHARMA

School closed: तेज सर्दी, तेज गर्मी या भारी बारिश के दौरान तो आपने स्कूली बच्चों के अवकाश के बारे में सुना होगा, लेकिन राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब बच्चों की छुट्टी प्रदूषण के कारण हो रही है। इस बार दिल्ली में इतना ज्यादा प्रदूषण है कि दिल्ली से सटे हुए राज्यों की सरकारों को भी बड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। यही कारण है कि दिल्ली से सटे अलवर, खैरथल और अन्य क्षेत्रों में भारी प्रदूषण और फॉग के कारण स्कूलों का अवकाश करना पड़ रहा है।
दरअसल खैरथल जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। यही कारण है कि खैरथल-तिजारा कलक्टर किशोर कुमार ने निजी और सरकारी स्कूलों के अवकाश की घोषणा कर दी है। कल रात इस तरह का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान कक्षा पांच तक सभी बच्चों का अवकाश रहेगा। ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान में भी दिल्ली की तरह तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। मंगलवार को राजस्थान के करीब पच्चीस जिलों में एक्यूआई लेवल करीब 200 एवरेज था। सबसे ज्यादा भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में करीब तीन सौ एक्यूआई लेवल था। हांलाकि राजस्थान के सिरोही, बाड़मेर, सीकर जैसे कई जिलों में हवा साफ थी और वहां प्रदूषण का स्तर सामान्य ही चल रहा था। माना जा रहा है कि तेज सर्दी और उसके साथ आने वाली मावठ के बाद प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो सकेगा। इससे पहले प्रदूषण से बचने के लिए नियमानुसार उपाय करने होंगे।

Hindi News / Alwar / बच्चों की मौजः बारिश, सर्दी या गर्मी नहीं अब इस खास कारण से स्कूलों में हो रही छुट्टियां, राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा

ट्रेंडिंग वीडियो