scriptNew District In Rajasthan: सरकार ने जारी किए आदेश, 17 नए जिलों में बनेगी जिला परिषद | Rajasthan Politics: Zilla Parishad Will Be Formed In 17 New Districts On Orders Of Government In Alwar | Patrika News
अलवर

New District In Rajasthan: सरकार ने जारी किए आदेश, 17 नए जिलों में बनेगी जिला परिषद

New District In Rajasthan Latest News: प्रदेश सरकार ने 17 नए जिलों में जिला परिषद के गठन के आदेश जारी कर दिए हैं।

अलवरAug 12, 2023 / 12:35 pm

Nupur Sharma

photo_6244775955126139184_x.jpg

अलवर@ पत्रिका। New District In Rajasthan Latest News: प्रदेश सरकार ने 17 नए जिलों में जिला परिषद के गठन के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही पद भी सृजित कर दिए गए हैं। इन जिलों में परिषद का संचालन फिलहाल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) करेंगे। जिला परिषद के गठन के आदेश जारी होते ही राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही नए जिलों में जिला प्रमुख भी बनेंगे। जिला प्रमुख का चुनाव नए जिलों में गए जिला पार्षद करेंगे। हालांकि इसके आदेश होना बाकी हैं।

यह भी पढ़ें

मेयर हैरिटेज को सस्पेंड करने के छह दिन बाद भी कुर्सी खाली, कांग्रेस बोर्ड नहीं ले पा रहा कोई फैसला

शासन सचिव रवि जैन ने ये आदेश जारी किए हैं। नवगठित जिले खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण में जिला कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। न्यूनतम आवश्यकता को ध्यान रखते हुए प्रत्येक जिला कार्यालय में 17 पद सृजित किए हैं। कार्यालय किराये के भवनों में संचालित करने की भी अनुमति दी गई है। बताते हैं कि सितंबर माह में जिला प्रमुख भी हर नए जिले में बैठाए जा सकते हैं। हालांकि इसका चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें

200 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे राज्यों से आएंगे बीजेपी विधायक, जल्द जयपुर में होगी बैठक

ये सृजित किए पद
पदनाम संख्या
एसीईओ 1
सहायक अभियंता 1
लेखाधिकारी 1
कनिष्ठ लेखाकार 1
वरिष्ठ सहायक 1
सूचना सहायक 1
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 2

https://youtu.be/VgfHD3Se3lE

Hindi News / Alwar / New District In Rajasthan: सरकार ने जारी किए आदेश, 17 नए जिलों में बनेगी जिला परिषद

ट्रेंडिंग वीडियो