scriptHeavy Rain: राजस्थान की इस नदी में 13 साल बाद आया पानी, दर्जनों एनिकटों पर चली चादर | Rajasthan monsoon 2024: Water came in Alwar Sakat wali river after 13 years | Patrika News
अलवर

Heavy Rain: राजस्थान की इस नदी में 13 साल बाद आया पानी, दर्जनों एनिकटों पर चली चादर

अलवर जिले सहित प्रदेशभर में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। नदी में 13 साल बाद पानी आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

अलवरSep 08, 2024 / 02:05 pm

Anil Prajapat

sakat river
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चला। दोपहर से शुरू हुई बरसात रात तक जारी रही। जिलेभर में अधिकतर जगह आज भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। सकट कस्बे सहित आसपास के गांवों में दो दिन से रूक रूक कर चल रही बारिश के चलते 13 साल बाद सकट गांव की सुखी हुई नदी में फिर से पानी बह निकला। इससे नदी के बहाव क्षेत्र में बने दर्जनों एनिकटों पर चादर चल गई।
नदी में पानी आने के बाद कस्बा सहित आसपास के गांवों के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। गामीणों ने बताया कि नदी में पानी की आवक होने से सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कुओं एवं बोरिंगों का भूमिगत जलस्तर बढ़ जाने से लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। वर्षों बाद नदी में आए पानी को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: अब बीसलपुर बांध के इतने गेट से की जा रही पानी की निकासी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

sakat river

सिलीबेरी बांध में आया 9 फीट से अधिक पानी

सिलीबेरी बांध बालेटा में मानसून में अभी तक सर्वाधिक बारिश होने पर शनिवार को करीब 10 फीट तक पानी आ गया। इससे पहले सन् 2008 में यह बांध लबालब हुआ था। बांध में पानी आने से लोगों में खुशी है।

Hindi News / Alwar / Heavy Rain: राजस्थान की इस नदी में 13 साल बाद आया पानी, दर्जनों एनिकटों पर चली चादर

ट्रेंडिंग वीडियो