scriptRajasthan by-election: भगवाकरण पर सचिन पायलट भड़के, कहीं बड़ी बात | Rajasthan by-election Sachin Pilot Furious Over Saffronisation said something big in Ramgarh | Patrika News
अलवर

Rajasthan by-election: भगवाकरण पर सचिन पायलट भड़के, कहीं बड़ी बात

Rajasthan by-election : राजस्थान उपचुनाव में प्रचार का दौर पूरे शबाब पर है। रामगढ़ में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा के भगवाकरण पर सचिन पायलट ने अपनी नाराजगी जताई।

अलवरNov 10, 2024 / 04:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan by-election Sachin Pilot Furious Over Saffronisation said something big in Ramgarh
Rajasthan by-election : राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जी जान लगा दे रहीं है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज रविवार को प्रचार के लिए रामगढ़ पहुंचे, जहां उनका जमकर स्वागत हुआ। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सचिन पायलट ने कहा उप-चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी। विकास पर जनता वोट देगी। रामगढ़ में जुबेर खान बहुत से विकास के कार्य किए हैं। उन्होंने कहा 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और उसमें आर्यन खान जीतेंगे। आर्यन जुबैर खान रामगढ़ सीट पर दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी हैं। हरियाणा से सटी रामगढ़ सीट पर आर्यन खान का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी के सुखवंत सिंह से है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के आर्यन जुबैर खान के लिए रामगढ़ में सहानुभूति फैक्टर देखने को मिल सकता है।

स्कूलों और कॉलेजों का भगवाकरण ठीक नहीं

भगवाकारण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में भगवाकरण न किया जाए। वक्फ बोर्ड और मेवात विकास बोर्ड को खत्म करने के प्रश्न पर सचिन पायलट ने कोई उत्तर नहीं दिया। इस उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस में सीधा-सीधा मुकाबला है।
यह भी पढ़ें

Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय, राजस्थान सरकार का फैसला

भाजपा सरकार अभी तक के कार्यकाल में पूरी तरह रही फेल

रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के समर्थन में आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा, जुबेर खान का रामगढ़ की जनता से आत्मीय संबंध था। उन्होंने 35 साल तक जनता की सेवा की। इस चुनाव से सरकार तो नहीं बदलेगी। पर, जनता ये निर्णय करेगी कि 11 माह पहले बनी सरकार ने जनहित का कोई काम नहीं किया। साथ ही वह अपने इस कार्यकाल में पूरी तरह फेल रही है।
यह भी पढ़ें

New Trend : जयपुर में चला नया ट्रेंड, शादियों में बढ़ी सोशल मीडिया मैनेजर्स की डिमांड, जानें क्यों

टीकाराम जूली व जितेन्द्र सिंह ने भी जनता से मांगे वोट

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा आज वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम करते हैं। जूली ने सवाल करते हुए कहा आज वोट के लिए धर्म का उपयोग करते हो क्या संविधान ने हमें ये ही सिखाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा जुबेर खान बीमार होने के बावजूद जनता की सेवा में जुटे रहे।

Hindi News / Alwar / Rajasthan by-election: भगवाकरण पर सचिन पायलट भड़के, कहीं बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो