स्कूलों और कॉलेजों का भगवाकरण ठीक नहीं
भगवाकारण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में भगवाकरण न किया जाए। वक्फ बोर्ड और मेवात विकास बोर्ड को खत्म करने के प्रश्न पर सचिन पायलट ने कोई उत्तर नहीं दिया। इस उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस में सीधा-सीधा मुकाबला है।
भाजपा सरकार अभी तक के कार्यकाल में पूरी तरह रही फेल
रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के समर्थन में आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा, जुबेर खान का रामगढ़ की जनता से आत्मीय संबंध था। उन्होंने 35 साल तक जनता की सेवा की। इस चुनाव से सरकार तो नहीं बदलेगी। पर, जनता ये निर्णय करेगी कि 11 माह पहले बनी सरकार ने जनहित का कोई काम नहीं किया। साथ ही वह अपने इस कार्यकाल में पूरी तरह फेल रही है।
टीकाराम जूली व जितेन्द्र सिंह ने भी जनता से मांगे वोट
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा आज वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम करते हैं। जूली ने सवाल करते हुए कहा आज वोट के लिए धर्म का उपयोग करते हो क्या संविधान ने हमें ये ही सिखाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा जुबेर खान बीमार होने के बावजूद जनता की सेवा में जुटे रहे।