रेलवे अधिकारियों के अनुसार रामगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 12403/20403 प्रयागराज-लालगढ़ जंक्शन और 12404/20404 लालगढ़ जंक्शन- प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ गुरुवार देर शाम हुआ। ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से स्टेशन पर पहुंची।
ऐसी विकास की कई और सौगातें जनता की सेवा में पेश करेंगे
कार्यक्रम में विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रेल मंत्री और केंद्र सरकार से बात कर इस ट्रेन का ठहराव निश्चित करवाया है। रामगढ़ विधानसभा के विकास में एक कदम भाजपा ने बढ़ाया है। ऐसी विकास की कई और सौगातें जनता की सेवा में पेश करेंगे। इस रिजर्वेशन काउंटर को भी विभाग के अधिकारियों से बात कर खुलवाया जाएगा, ताकि आम जनता को इसका लाभ पहुंच सके।
ट्रेन के रामगढ़ स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन व लोको पायलट का भी स्वागत किया। प्रयागराज लालगढ़ जंक्शन एक्सप्रेस के रामगढ़ स्टेशन पर ठहराव के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधन फ्रंट/जीएसयू कुलदीप मीणा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य रघुनाथ सिंह, जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्वी श्रीवास्तव सहित रेलवे कर्मचारी -अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।