चलाए थे तीन फायर आरोपियों ने शुक्रवार रात करीब आठ बजे व्यापारी की दुकान के पास आकर तीन फायर किए थे जिसमें पहले 1 फायर जमीन पर किया। इसके बाद फिर आरोपी ने उससे पैसे से भरा बैग छीना। मुकेश ने कुछ देर तक बैग नहीं छोड़ा तो आरोपी ने फायर कर दिया।
व्यापारियों में है भारी रोष खैरथल में व्यापारी की हत्या के बाद से ही जिले भर में के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों की ओर से इस घटना के विरोध में दुकानें व बाजार बंद रखी गई है। वहीं जिलेभर में इस घटना के बाद से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। नेताओं की ओर से भी व्यापारियों को मनाने के कई प्रयास किए गए लेकिन व्यापारी केवल आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर अड़े है।
हो सकते हैं ओर भी खुलासे
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस जांच में आरोपी और भी कई खुलासे कर सकते है। लोगों की ओर से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला लूट का है या आपसी रंजिश का, पुलिस इसे लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।