कई राज्यों का सामान मिलेगा मेला प्रभारी शिव शंकर पटेल, दौलत राम शर्मा ने बताया कि ट्रेड फेयर में इसके अलावा सहारनपुर का फर्नीचर, फिरोजाबाद की चूडिय़ा, कटलरी के सामने बॉम्बे के लेडीज व जेन्ट्स पर्स, आयुर्वेद की जड़ी बुटियों की दवाईयां, ऑप्टिकल ज्वैलरी के साथ फूड कोर्ट में देश-विदेश के लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। मनोरंजन के साथ खाने पीने की सामग्री के साथ चाट, पकोड़ी, 84 मसालों का जल जीरा, चाइनीज, इटालियन, साउथ इण्डियन डिसेज, ट्रेड फेयर में मनोरंजन के साथ चटखारों की सामग्री भी मेगा ट्रेड फेयर में खरीददारी के साथ भी बालकों के लिए झूले चकरी, मिक्की माउस, ड्रेगन ट्रेन एवं विशेष प्रकार के आसमान छूते झूले भी ट्रेड फेयर में उपलब्ध होंगे।इसमें विभिन्न प्रकार के घरेलू आईटम के साथ ही देश के विभिन्न स्थानों के प्रमुख उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मेले में बच्चों, बड़ों, महिलाओं सहित सभी उम्र के लोगों के लिए विश्ेाष आकर्षक की सामग्री उपलब्ध रहेगी।