गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 अक्टूबर को कॉलेज में छात्राओं से छलावा, जिम का हो गया पैकअप शीर्षक से खबर प्रकाशित की । जिसमें बताया गया था कि किस तरह से जिम के लिए लाए गए लाखों के उपकरण खराब हो रहे हैं, और बालिकाओं को जिम की सुविधा नहीं मिल पा रही है। खबर छपने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और छह माह से जिम से बाहर रहकर खराब हो रहे सामान को जिम में सेट किया गया। अब जिम में सभी प्रकार के उपकरण फिट किए जा चुके हैं और अब बिजली की फिटिंग होने के बाद शीघ्र ही जिम शुरु हो जाएगी। खेल प्रभारी सतीश चौधरी ने बताया कि जिम के लिए आए खराब उपकरणों को ठीक कराया गया है और नए सामान को जिम में सेट किया गया है।