scriptजीडी कॉलेज में कबाड़ बन गया था जिम का सामान, पत्रिका ने उठाई आवाज, अब छात्राओं को मिलेगा लाभ | Patrika Impact : GD College Gym Starts | Patrika News
अलवर

जीडी कॉलेज में कबाड़ बन गया था जिम का सामान, पत्रिका ने उठाई आवाज, अब छात्राओं को मिलेगा लाभ

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरOct 30, 2018 / 10:56 am

Hiren Joshi

Patrika Impact : GD College Gym Starts

जीडी कॉलेज में कबाड़ बन गया था जिम का सामान, पत्रिका ने उठाई आवाज, अब छात्राओं को मिलेगा लाभ

गौरी देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को अब शीघ्र ही जिम करने की सुविधा मिलेगी। कॉलेज में पिछले छह माह से बंद पड़ी जिम को फिर से तैयार किया जा रहा है। संभवत अगले सप्ताह से फिर से छात्राओं को नियमित इसकी सुविधा मिलना शुरु हो जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 अक्टूबर को कॉलेज में छात्राओं से छलावा, जिम का हो गया पैकअप शीर्षक से खबर प्रकाशित की । जिसमें बताया गया था कि किस तरह से जिम के लिए लाए गए लाखों के उपकरण खराब हो रहे हैं, और बालिकाओं को जिम की सुविधा नहीं मिल पा रही है। खबर छपने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और छह माह से जिम से बाहर रहकर खराब हो रहे सामान को जिम में सेट किया गया। अब जिम में सभी प्रकार के उपकरण फिट किए जा चुके हैं और अब बिजली की फिटिंग होने के बाद शीघ्र ही जिम शुरु हो जाएगी। खेल प्रभारी सतीश चौधरी ने बताया कि जिम के लिए आए खराब उपकरणों को ठीक कराया गया है और नए सामान को जिम में सेट किया गया है।

Hindi News / Alwar / जीडी कॉलेज में कबाड़ बन गया था जिम का सामान, पत्रिका ने उठाई आवाज, अब छात्राओं को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो