अलवर

पपला और उसकी गर्लफ्रेंड जिया को नीमराणा थाने में रखा, दोनों से हो रही पूछताछ, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

पपला गुर्जर और उसकी महिला मित्र जिया उस सहर को नीमराणा थाने में रखा गया है। दोनों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

अलवरJan 31, 2021 / 05:43 pm

Lubhavan

पपला और उसकी गर्लफ्रेंड जिया को नीमराणा थाने में रखा, दोनों से हो रही पूछताछ, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

अलवर/नीमराणा. कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को कोर्ट से 13 दिन के रिमाण्ड पर लेने के बाद नीमराणा पुलिस थाने में पूछताछ के लिए रखा है। ऐसे में नीमराणा पुलिस थाने से औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जाने वाली सडक़ों पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की है, ताकि पपला को छुड़ाने के लिए फिर से प्रयास न हों। वहीं नीमराणा पुलिस थाने में पपला व उसकी महिला मित्र को रखे जाने के चलते पुलिस थाने के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नीमराणा पुलिस थाने पर भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी शाम करीब चार बजे पहुंचे और वहां पर पपला व उसकी महिला मित्र से पूछताछ करने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया।
पहली रात भी नीमराणा थाने में रखा गया था


महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तारी के बाद बहरोड़ थाने से लॉकअप ब्रेक कर फरार मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को पुलिस गुरुवार देर रात पहले तो नीमराणा थाने लाई थी। जिसके बाद रात्रि को पुलिस जाप्ता की तैनातगी ओर कड़ी सुरक्षा के बीच नीमराणा थाने के अलग अलग लॉकअप में पपला व उसकी महिला मित्र को रखा और सुबह सवा 9 बजे के करीब दोनों को हथियार बंद पुलिस सुरक्षा व वाहनों के काफिले के बीच अलग अलग वाहनों में बैठाकर दोनों को नीमराणा से एएसपी सिद्धान्त शर्मा की अगुवाई व आईजी व भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पहले बहरोड़ के राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां दोनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप व कोराना टेस्ट कराया गया और बाद में दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और फिर दोनों को नीमराणा थाने लॉकर रखा गया।
पूछताछ में खुलेंगे कई राज

दोनों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। दोनों को साथ बैठाकर और अलग-अलग भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पूछताछ से कई राज खुलेंगे, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Alwar / पपला और उसकी गर्लफ्रेंड जिया को नीमराणा थाने में रखा, दोनों से हो रही पूछताछ, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.