scriptमहाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन | Patrika News
अलवर

महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के रजिस्ट्रार कैप्टन फैलीराम मीना ने राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ परिसर में

अलवरJul 24, 2024 / 04:03 pm

Rajendra Banjara

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के रजिस्ट्रार कैप्टन फैलीराम मीना ने राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ परिसर में 21 पौधे लगाकर “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान की शुरुआत की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के.एल. मीना ने बताया कि अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और कर्मचारियों द्वारा 500 पौधे लगाए गए। इस अभियान में कटहल, जामुन, आंवला, आम और पीपल जैसे पौधे लगाए गए है, जिनकी देखभाल विद्यार्थी और शिक्षक कर रहे हैं। कार्यक्रम में जनजाति सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकिशन मीना के साथ-साथ प्रो. कपिल देव कुण्डारा, आयुषी गुप्ता, प्रो. जितेन्द्र यादव, प्रो. पी.एम. मीना, प्रो. जगत सिंह, प्रो. अनिल शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो