खैरथल मण्डी में प्रतिदिन हजारों कट्टे फसल पहुंचती है। मण्डी में 250 व्यापारियों ने लाइसेंस ले रखा है। बारिश में फसल भीग जाती है, तो कई बार खुले में रखने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खैरथल मण्डी में प्रतिदिन 25 से 30 हजार कट्टे सरसों, 2000 कट्टे जौ, 500 से 600 कट्टे चना व एक हजार कट्टे गेहूं पहुंचता है। स्टोक रखने में खैरथल मण्डी अन्य मण्डियों से आगे है। ऐसे में व्यापारियों को फसल रखने में दिक्कत होती है।
इनका कहना है मण्डी में वेयर हाउस बनाने की योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होगा। इससे व्यापारियों को खासी राहत मिलेगी।
राम विलास यादव, सचिव, खैरथल मण्डी
राम विलास यादव, सचिव, खैरथल मण्डी
व्यापारियों से बातचीत सरकारी वेयर हाउस में केवल सरकारी खरीद की फसल रखी जाती है। मण्डी में फसल का बड़ा स्टोक रहता है। इसलिए यहां वेयर हाउस की सख्त आवश्यकता है।
शिरीष जसोरिया, व्यापारी
शिरीष जसोरिया, व्यापारी
खैरथल मण्डी में अलवर मण्डी के बराबर कारोबार होता है। यहां वेयर हाउस नहीं है। व्यापारियों को फसल रखने में खासी परेशानी होती है। व्यापारियों को निजी वेयर हाउस में फसल रखनी पड़ती है।
संदीप अग्रवाल, व्यापारी
संदीप अग्रवाल, व्यापारी