scriptशहर को पॉलिथिन से मुक्त कराना है तो अपनाना होगा यह तरीका, दो कदम ग्राहक चलें दो कदम दुकानदार | No To Polythene : Customers Have To Prevent Use Of Polythene | Patrika News
अलवर

शहर को पॉलिथिन से मुक्त कराना है तो अपनाना होगा यह तरीका, दो कदम ग्राहक चलें दो कदम दुकानदार

No To Polythene : पॉलिथिन से पर्यावरण को बचाने के लिए ग्राहक और दुकानदार दोनों को आगे आना होगा।

अलवरOct 03, 2019 / 11:42 am

Lubhavan

No To Polythene : Customers Have To Prevent Use Of Polythene

शहर को पॉलिथिन से मुक्त कराना है तो अपनाना होगा यह तरीका, दो कदम आप चलें दो कदम दुकानदार

अलवर. No To Polythene : अलवर शहर को पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए दो कदम व्यापारियों को और दो कदम जनता को बढऩा होगा। तभी हम सबसे पहले अलवर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कर सकेंगे। यह तभी संभव होगा जब व्यापारी व आमजन खुद आगे आकर पॉलीथिन को छोड़ेंगे। दोनों को इसकी पालना करनी ही पड़ेगी कि न पॉलीथिन में सामान लेकर आएंगे न दुकानदार को रखने देंगे। जिसके विकल्प के रूप में थैला या दूसरे तरह के कैरीबैग उठाने पड़ेंगे। तभी हम अलवर का संदेश देश भर में दे सकेंगे। भले ही अब तक हम सफाई में फिसड्डी रहे हों लेकिन, अब मौका है इंदौर की तरह नाम कमाने का।
चौतरफा जकडऩ

पॉलीथिन ने हमें चौतरफा जकड़ रखा है। घर से लेकर सडक़, नाली, पार्क सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर गंदगी का सबसे बड़ा कारण पॉलीथिन है। जिसे बिना जरूरत के भी काम में लेने लगे हैं। घरों में सामान के साथ आने वाली पॉलीथिन का कचरा बाहर फेंकने से शहर की नालियां कचरे से अटी हैं। डम्पिंग यार्ड के कचरे पर गौर करेंगे तो वहां भी कचरे से अधिक पॉलीथिन नजर आती हैं।
बिगड़ी आबोहवा

पॉलीथिन के कारण पर्यावरण की आबोहवा बिगडऩे लगी है। वन क्षेत्र सरिस्का में पॉलीथिन पहुंच गई है। जिससे वन्यजीवों के साथ पर्यावरण की आबोहवा बिगड़ती है। पालीथिन में भरकर पटका जाने वाला कचरा कई दिनों तक सड़ता है। जिसकी बदबू से पूरे शहर में बदबू फैलती है। मृत पशुओं के पेट 20 से 25 किलो से अधिक पॉलीथिन निकलता है।
सफाईकर्मियों को मिलेगी राहत

पॉलीथिन बंद होने से शहर में सफाई करने वालों को बड़ी राहत मिल सकेगी। सफाई आसानी से होगी और कचरा कम फैलेगा। नालियों को साफ करने में मशक्कत कम हो सकेगी। पॉलीथिन के कारण नालियां पटी पड़ी हैं। कचरा पानी के साथ भी आगे नहीं बहकर जाता है। जब कचरा कम होगा तो नगर परिषद का कुछ राजस्व भी बचेगा। साफ-सुथरे शहर की श्रेणी में आने पर अलवर में रहकर गर्व महसूस करेंगे। इसके लिए सबके प्रयास जरूरी हैं।

Hindi News / Alwar / शहर को पॉलिथिन से मुक्त कराना है तो अपनाना होगा यह तरीका, दो कदम ग्राहक चलें दो कदम दुकानदार

ट्रेंडिंग वीडियो