इन गांवों के लोग प्रभावित सौराई, जमालपुर, ङ्क्षहगोटा, कफनवाड़ा, दौलतपुरा, टोडरबॉस, कनवाड़ा, धारा का बास, जावली, खुडिय़ाना, बडौ़ली, मल्लाकाबास सहित दो दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण भी कर चुके हैं डॉक्टर लगवाने की मांग
एक मात्र डॉक्टर का पद रिक्त होने के चलते अस्पताल में आने वाले रोगियों को मजबूरन कम्पाउडर को ही उपचार किया जाता है।
बिना डॉक्टर के जांच भी बंद
अस्पताल में डॉक्टर का पद रिक्त होने के चलते अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों की जांच नहीं हो पाती। ऐसे में रोगियों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच सहित अल्स योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पीएचसी में डॉक्टर लगाने को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा चुका हूं। एएनएम का पद भी रिक्त होने के चलते वैक्सीनेशन आदि का कार्य प्रभावित हो रहा है।
डॉ. रूपेंद्र शर्मा, बीसीएमएचओ लक्ष्मणगढ़।