तीसरी बार निकलेगी लॉटरी नगर परिषद में सफाई कर्मचारी भर्ती की तीसरी बार लॉटरी निकालने की तैयारी हो गई है। इससे पहले दो बार लॉटरी निकाली जा चुकी है। दोनों बार की लॉटरी अमान्य हो गई। अब तीसरी बार लॉटरी निकालने के बाद पात्र आवेदकों को नियुक्ति मिलेगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। जबकि अलवर नगर परिषद में कई सालों से सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है। जो बेरोजगारों से एक तरह की ठगी है।
दो पार्षदों ने दो दिन पहले ही बताया पार्षद अजय पूनिया व धर्मेन्द्र मीणा ने दो दिन पहले ही यह बता दिया था कि आगामी दो दिन में लॉटरी नए सिरे से निकालने के आदेश आ जाएंगे। वैसा ही हुआ। अब पुराने आवेदकों को भी शामिल किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा भी पहले से कहते आ रहे हैं कि लॉटरी सफल तरीके से करने की जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मंशा नहीं है।
सभापति का इस्तीफा नहीं तो विधायक भी शामिल पार्षद पूनिया ने कहा कि अब सभापति का इस्तीफा नहीं हुआ तो शहर विधायक भी भ्रष्टाचार के खेल में शामिल हैं। तभी ऐसा हो सकता है कि भर्ती प्रक्रिया में जारी विज्ञप्ति के नियमों की पालना जानबूझकर नहीं की गई ताकि सफाई ठेके में सबकी मिलीभगत चलती रहे।
विभाग ने कोर्ट के जरिए से जारी किए आदेशानुसार सात दिन में फिर से लॉटरी निकाली जाएगी जिसमें पुरानी भर्ती के आवेदकों को शामिल किया जाएगा।
अशोक खन्ना, सभापति, नगर परिषद अलवर