सरकारी खर्चे पर होने वाली लाभार्थियों की यात्रा के लिए बस एवं अन्य इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए हैं, लेकिन भोजन व नाश्ते का इंतजाम करते समय अधिकारियों में समन्वय का अभाव रहा। नतीजा सभी ब्लॉकों के लाभार्थियों को दिए जाने वाले भोजन का मीनू ही बदल गया। इतना ही नहीं किसी ब्लॉक में नाश्ता का मीनू तय हो गया तो कहीं मीनू से नाश्ता ही गायब हो गया।
सिर्फ दो ब्लॉकों में मिलेगा नाश्ता केवल दो ब्लॉक के लाभार्थियों को ही नाश्ता दिया जाएगा। जिले के शेष लाभार्थियों को नाश्ते के बजाय सीधे ही भोजन खाना पड़ेगा। इन दो ब्लॉकों में भी मुण्डावर में नाश्ते में एक कचोरी, सॉस व एक केला दिया जाएगा। रामगढ़ के लाभार्थियों को नाश्ते में मठरी, कचोरी दी जाएगी।
कहीं मिठाई तो कोई बिस्किट तक सिमटा अलवर शहर के लिए पूरी, सब्जी, आचार व मिठाई, अलवर ग्रामीण के लिए दस पूरी, आलू की सूखी सब्जी, दो मिर्ची व दो केले, बानसूर के लिए आठ पूरी, आलू की सूखी सब्जी हरी मिर्ची, दो लड्डू व एक बिस्किट का पैकेट, बहरोड़ के लिए पूरी, आलू की सूखी सब्जी, आचार, हरी मिर्ची, दो लड्डू व एक बिस्किट का पैकेट, नीमराणा के लिए पूरी, आलू की सूखी सब्जी, दो लड्डू व एक बिस्किट का पैकेट, मुण्डावर के लिए दस पूरी, आलू की सूखी सब्जी, एक लड्डू, तिजारा के लिए पूरी, आलू की सूखी सब्जी, दो लड्डू व आचार, किशनगढ़बास के लिए दस पूरी, आलू की सूखी सब्जी, दो लड्डू व दही, कठूमर के लिए दस पूरी, आलू की सूखी सब्जी, सिकी हरी मिर्ची, दो लड्डू, रामगढ़ के लिए दस पूरी, आलू कद्दू की सूखी सब्जी, हरी मिर्ची व दो लड्डू, राजगढ़ के लाभार्थियों को पूरी, आलू की सूखी सब्जी दो लड्डू, मिठाई व केला, लक्ष्मणगढ़ के लिए पूरी, आलू की सूखी सब्जी, हरी मिर्च, दो लड्डू, एक बिस्किट का पैकेट, रैणी के लिए पूरी, आलू की सूखी सब्जी, दो लड्डू, एक बिस्किट का पैकेट तथा थानागाजी के लाभार्थियों को पूरी, कद्दू कैरी की सूखी सब्जी, दो लड्डू, भरवा मिर्च दी जाएगी।