scriptआखिर ये कौन है… जिसे मंत्री संजय शर्मा ने सबसे पहले किया सम्मानित? | Minister of State Sanjay Sharma honored Monu Jat | Patrika News
अलवर

आखिर ये कौन है… जिसे मंत्री संजय शर्मा ने सबसे पहले किया सम्मानित?

मालाखेड़ा जयपुर से अलवर जाते समय मालाखेड़ा में एमआरएफ टायर्स एजेंसी पर देर रात राज्य मंत्री संजय शर्मा का स्वागत किया।

अलवरJan 04, 2024 / 11:50 am

Rajendra Banjara

alwar_news.jpg

मोनू जाट को राज्य मंत्री संजय शर्मा ने किया सम्मानित

मालाखेड़ा जयपुर से अलवर जाते समय मालाखेड़ा में एमआरएफ टायर्स एजेंसी पर देर रात राज्य मंत्री संजय शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले 100 मीटर दौड़ पैरा एथलेटिक्स में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नेत्रहीन मोनू जाट का गोल्ड मेडल पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया।

संजय शर्मा ने बताया यह हमारे समाज देश प्रदेश की विभूति हैं जिन्होंने हौसला रखते हुए शरीर की किसी भी कमी को नजरअंदाज करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इससे मालाखेड़ा , अलवर और राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब यह गोवा में 11 जनवरी को जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी उसमें भी गोल्ड मेडल हासिल करें ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है।

इस अवसर पर सरपंच राजेश कुमार, बलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, शेडूराम यादव, जितेंद्र यादव, ईश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह केदार शर्मा राहुल सिंह जितेंद्र राठौर मूल सिंह राजपूत राधा किशन गुर्जर नरेंद्र सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे। पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी मोनू जाट ने बताया सभी के सहयोग आशीर्वाद से गोल्ड मेडल हासिल किया है और मेरा प्रयास रहेगा आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी आप सभी के आशीर्वाद से गोल्ड मेडल हासिल कर सकूं।

यह भी पढ़ें
6 जनवरी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम होगा शुरू

Hindi News / Alwar / आखिर ये कौन है… जिसे मंत्री संजय शर्मा ने सबसे पहले किया सम्मानित?

ट्रेंडिंग वीडियो