केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में एमआईए स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के उप क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
अलवर•Mar 09, 2024 / 07:02 pm•
Rajendra Banjara
मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया ESIC उप-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन
केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में एमआईए स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के उप क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस उप क्षेत्रीय कार्यालय से अलवर की पुरानी मांग पूरी हुई है जिससे अलवर जिले के साथ यहां आसपास पांच जिले के करीब सवा 3 लाख कामगारों व उनके करीब साढे 12 लाख परिजनों तथा करीब 25 हजार नियोक्ताओं को इस कार्यालय से सीधा लाभ होगा।
कीमोथैरेपी शुरू की गई
उन्होंने कहा कि ईएसआईसी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ कामगारों को 9 प्रकार की सामाजिक सुरक्षाएं भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अलवर व बहरोड में डिस्पेंसरी शुरू की गई है व भिवाडी में ईएसआईसी का अस्पताल मरीजों की सेवा कर रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर के मेडिकल कॉलेज सहित देश के 100 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में कीमोथैरेपी शुरू की गई है जिससे बीमार श्रमिकों व उनके परिजनों को बहुत बडी राहत मिल रही है।
टाइगर भी आसानी से चल सकेंगे।
शीघ्र ही अलवर में डायलेसिस प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में विकास की बहुत गुंजाईश है और सबकी भागीदारी से अलवर का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में वायु प्रदूषण की रोकथाम, वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन कॉरिडोर आदि पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में इस प्रकार से सुव्यस्थित विकास कराया जाएगा जिससे यहां उद्योग भी चलेंगे और सरिस्का के टाइगर भी आसानी से चल सकेंगे।
Hindi News / Alwar / मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया ESIC उप-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, 5 जिलों के लाखों लोगों को होगा फायदा