जानकारी के अनुसार परिवादी डॉ. भुवनेश कुमार सैनी दौसा जिले के बसवा में सरकारी चिकित्सक हैं तथा उनकी पत्नी डॉ. ज्योति सैनी राजगढ़ में प्राइवेट क्लिनिक चलाती हैं। भुवनेश सैनी ने अलवर साइबर थाने में रिपोर्ट दी कि उन्होंने जून 2024 में फेसबुक पेज पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखा।
फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करा की ठगी
उन्होंने इस विज्ञापन को देखकर दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क किया। ठगों ने उन्हें व उनकी पत्नी को झांसे में लेकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करा ऑनलाइन खाता खोल दिया। शुरुआत में उनके खाते में ज्यादा मुनाफे के साथ पैसा दिखाई देता रहा। जिससे उन्हें विश्वास हो गया। उन्होंने 85 लाख 43 हजार अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने ऑनलाइन खाते से पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहा तो पैसा नहीं आया। ठग को मुम्बई से गिरफ्तार किया
सम्पर्क करने पर ठगों ने और रुपए ट्रांसफर करने को कहा तो उन्हें ठगी का पता चल गया। शातिर ठगों ने उनसे 85.43 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर डीएसपी मुकेश चौधरी ने अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण में पुलिस ने ठग जैद कयूम खान (21) पुत्र कयूम मोहम्मद खान निवासी फ्लैट नम्बर-एक अली मंजिल अपार्टमेंट थाना मुम्बई नाका जिला नासिक-महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।
ठग के खाते से एक महीने में दो करोड़ का लेनदेन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठग जैद कयूम खान अब तक कई लोगों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी कर चुका है। उसके अकाउंट से पिछले एक महीने में 1 करोड़ 92 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। पीड़ित डॉक्टर दम्पती के खातों से भी ठग के खाते में 66 लाख रुपए डाले गए। शेष रकम अन्य खातों में डाली गई। अन्य मुल्जिमों के बारे में पड़ताल की जा रही है।