scriptफेरों पर दूल्हे को पड़ा दौरा तो दुल्हन बोलीं….तुम नहीं हो सकते हमसफर मोरा….बैरंग लौटी बारात…पढ़े यह न्यूज | When the groom had a seizure on the way, the bride said... You cannot | Patrika News
अलवर

फेरों पर दूल्हे को पड़ा दौरा तो दुल्हन बोलीं….तुम नहीं हो सकते हमसफर मोरा….बैरंग लौटी बारात…पढ़े यह न्यूज

खेरली कस्बे के सौंखर रोड पर एक आईटीआई के पास बीती रात विवाह समारोह में दूल्हे को दौरे आने का आरोप लगा दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। परिणाम स्वरूप बारात को बैरंग लौटना पड़ा। बाद में थाने में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। जिसमें वर पक्ष की ओर से वधू पक्ष को खर्चा लौटने पर सहमति बनी।

अलवरFeb 20, 2024 / 12:15 pm

Ramkaran Katariya

up police, hiv positive, thief bride, Muzaffarnagar News in Hindi, Latest Muzaffarnagar News in Hindi, Muzaffarnagar Hindi Samachar

खेरली कस्बे के सौंखर रोड पर एक आईटीआई के पास बीती रात विवाह समारोह में दूल्हे को दौरे आने का आरोप लगा दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। परिणाम स्वरूप बारात को बैरंग लौटना पड़ा। बाद में थाने में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। जिसमें वर पक्ष की ओर से वधू पक्ष को खर्चा लौटने पर सहमति बनी।

पुलिस के अनुसार कस्बे के सौंखर रोड पर एक आईटीआई के पास निवासी एक जने की लड़की का विवाह निवासी हिंडौनसिटी, जिला करौली के युवक से तय हुआ था। जिसके मुताबिक हिंडौनसिटी से बारात आई थी। वधू पक्ष का आरोप है कि रात्रि 12 बजे वरमाला के समय दूल्हे को दौरा पड़ा एवं उसकी चार बहनों ने दुल्हन पर तंत्र विद्या का प्रयोग किया एवं घर की मिट्टी को अपवित्र बताया।

इस पर सभी उपस्थित लोगों में भय व्याप्त हो गया। वहीं दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया। इस पर बारात वापस लौट गई। मामले में दुल्हन के पिता ने थाने में दूल्हे को दौरे आने एवं दहेज की मांग करने का परिवाद दिया था। जिस पर वर पक्ष को बुलाया गया।

जहां दोनों पक्षों के मध्य हुए समझौते में वर पक्ष की ओर से वधू पक्ष के हुए खर्च को लौटाने पर सहमति देते हुए खर्च दिया। वहीं वर पक्ष के परिजनों का कहना है कि दूल्हे को दौरे आने एवं दहेज की मांग करने का आरोप गलत है। वरमाला के समय दूल्हे की बहनों ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था। जिससे दुल्हन को कुछ अनर्गल भ्रम हो गया था।

यह भी पढ़ें
Agniveer Jobs: अलवर सहित इन जिलों के युवा, अग्निवीर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

Hindi News / Alwar / फेरों पर दूल्हे को पड़ा दौरा तो दुल्हन बोलीं….तुम नहीं हो सकते हमसफर मोरा….बैरंग लौटी बारात…पढ़े यह न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो