scriptकहीं खत्म तो नहीं हो जाएगा खैरथल-तिजारा जिला! | Khairthal-Tijara district will not be destroyed | Patrika News
अलवर

कहीं खत्म तो नहीं हो जाएगा खैरथल-तिजारा जिला!

खैरथल-तिजारा जिले में एसपी का पद रिक्त, भिवाड़ी एसपी को अतिरिक्त चार्ज

अलवरFeb 26, 2024 / 01:52 am

Pradeep

कहीं खत्म तो नहीं हो जाएगा खैरथल-तिजारा जिला!

कहीं खत्म तो नहीं हो जाएगा खैरथल-तिजारा जिला!

अलवर. कांग्रेस सरकार में बनाए गए नए जिलों को लेकर भाजपा सरकार में रिव्यू चल रहा है। इसी बीच खैरथल-तिजारा जिले पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। यहां पुलिस अधीक्षक का रिक्त कर दिया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अधिकांश स्टाफ को हटा दिया है। सरकार की मंशा को देख ऐसा लग रहा है कि कहीं खैरथल-तिजारा जिले को खत्म करने की तैयारी तो नहीं।
पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने अगस्त-2023 में प्रदेश में 19 नए जिले बनाए थे। इसमें अलवर के टुकड़े कर खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिले बनाए, लेकिन छह माह बाद ही खैरथल-तिजारा जिले को लेकर सरकार हाथ पीछे खींचती नजर आ रही है। 16 फरवरी को सरकार ने आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। जिसमें खैरथल-तिजारा एसपी सुरेन्द्र ङ्क्षसह ट्रांसफर कर दिया, लेकिन उनके स्थान पर जिले में कोई नया एसपी नहीं लगाया। भिवाड़ी में लगाए नए एसपी अनिल बेनीवाल को ही खैरथल-तिजारा जिले की अतिरिक्त कमान सौंपी गई। इसके बाद सरकार ने 22 फरवरी को फिर आईपीएस की तबादला सूची जारी की। इस सूची में भिवाड़ी में एसपी फिर बदला, लेकिन दूसरी सूची में भी खैरथल-तिजारा में एसपी नहीं लगाया गया। भिवाड़ी एसपी को ही यहां का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया।
एसपी कार्यालय से अधिकांश स्टाफ हटाया
पिछले दिनों बिरसंगपुर रूंध गिदावड़ा में गोकशी का खुलासा होने के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने पूरा किशनगढ़बास थाना लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद खैरथल-तिजारा एसपी कार्यालय का अधिकांश पुलिस स्टाफ किशनगढ़बास थाने में लगा दिया गया। कुछ स्टाफ का पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। अब यहां पीए, रीडर समेत कुछ पुलिसकर्मियों का स्टाफ ही बचा है। जिसे देख लोगों में यहां से एसपी कार्यालय खत्म होने की चर्चा जोरों पर है।

नफरी भी तय नहीं हो पाई
नए जिलों में पुलिसकर्मियों की नफरी तय नहीं हो पाई है। पुलिस थानों से अटैच नफरी से ही काम चलाया जा रहा है। ऐसे में कानून व्यवस्था को कायम करने में खासी परेशानी हो रही है।

Hindi News / Alwar / कहीं खत्म तो नहीं हो जाएगा खैरथल-तिजारा जिला!

ट्रेंडिंग वीडियो