scriptलॉक डाउन के दौरान लोगों से अभद्रता कर रहे थे भिवाड़ी पुलिस के दो पुलिसकर्मी, SP ने की यह कार्रवाई | Khairthal Police Constable Misbehave During Lock Down In Alwar | Patrika News
अलवर

लॉक डाउन के दौरान लोगों से अभद्रता कर रहे थे भिवाड़ी पुलिस के दो पुलिसकर्मी, SP ने की यह कार्रवाई

पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अमनदीप सिंह को फोन पर शिकायत की गई। इसके बाद एसपी ने खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह को मामले की जानकारी कर रिपोर्ट देने को कहा।

अलवरMar 26, 2020 / 04:05 pm

Lubhavan

Khairthal Police Constable Misbehave During Lock Down In Alwar

लॉक डाउन के दौरान लोगों से अभद्रता कर रहे थे भिवाड़ी पुलिस के दो पुलिसकर्मी, SP ने की यह कार्रवाई

अलवर. खैरथल कस्बे में लॉक डाउन के दौरान लोगों से बेवजह अभद्रता करने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर अपने कार्यालय में तलब किया है। साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने के रोजनामचा रजिस्टर में भी रपट डाली गई है।
जानकारी के अनुसार खैरथल कस्बे में बुधवार शाम को लॉक डाउन के दौरान कांस्टेबल कुंवर पाल ड्यूटी में तैनात था। उसके साथ वहां सादा वर्दी में कॉन्स्टेबल दीपक भी मौजूद था, जबकि दीपक की वहां ड्यूटी नहीं थी। दोनों पुलिसकर्मी वहां लोगों से बेवजह अभद्रता और गाली गलौज कर रहे थे। इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अमनदीप सिंह को फोन पर शिकायत की गई। इसके बाद एसपी ने खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह को मामले की जानकारी कर रिपोर्ट देने को कहा।
इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को खैरथल थाना अधिकारी दारा सिंह ने थाने पर बुला लिया। कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों कांस्टेबल कुंवर पाल और दीपक को थाने से हटा दिया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑर्डरली रूम (ओआर) में तलब करने के आदेश दिए। एसपी के आदेश के बाद थानाधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण लिखवाया और फिर थाने के रोजनामचा रजिस्टर में उनके खिलाफ रपट डाली। इसके बाद एसपी के आदेशानुसार दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल थाने से रवाना कर दिया गया।
उधर, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह लोगों से अभद्रता करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर ओआर में तलब किया गया है। इसके बाद दंड प्रक्रिया में पुलिस लाइन भेजा जाएगा।
थानाधिकारी बचाते रहे दोनों पुलिसकर्मियों को

इस पूरे मामले में खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह की लापरवाही भी सामने आई है। थानाधिकारी दोनों दोषी पुलिसकर्मियों को आखिर तक बचाते नजर आए। घटनाक्रम के करीब 2 घंटे तक थानाधिकारी कार्रवाई से बचते रहे और इधर-उधर टालमटोल करते रहे। एसपी के आदेश के बाद थानाधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रोजनामचा में रपट डाली और स्पष्टीकरण लिखवा कर उन्हें थाने से रवाना किया।

Hindi News / Alwar / लॉक डाउन के दौरान लोगों से अभद्रता कर रहे थे भिवाड़ी पुलिस के दो पुलिसकर्मी, SP ने की यह कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो