scriptअलवर का बेटा बना जयपुर कलक्टर, पदभार संभालते ही इसे बताई अपनी प्राथमिकता | Jagroop Singh yadav Of Alwar New Collector Of Jaipur | Patrika News
अलवर

अलवर का बेटा बना जयपुर कलक्टर, पदभार संभालते ही इसे बताई अपनी प्राथमिकता

अलवर के भुनगड़ा अहीर गांव के जगरुप सिंह को जयपुर कलक्टर पद पर नियुक्त किया है।

अलवरDec 26, 2018 / 03:33 pm

Hiren Joshi

Jagroop Singh yadav Of Alwar New Collector Of Jaipur

अलवर का बेटा बना जयपुर कलक्टर, पदभार संभालते ही इसे बताई अपनी प्राथमिकता

राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश की नौकरशाही में बदलाव किया गया है। इसी बदलाव में अलवर जिले के भुनगड़ा अहीर निवासी जगरुप यादव को राजधानी जयपुर का कलक्टर बनाया गया है। पिछली सूची में उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में विश्ष्टि शासन सचिव बनाया गया था।
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बुधवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए जिला कलेक्टर यादव ने कहा, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम मैं करूंगा और अपनी टीम के साथ लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाउंगा। यादव 1985 बैच के हैं और तीन दर्जन पदों पर काम कर चुके हैं। इससे पहले जयपुर में जेडीए, निगम, परिवहन जैसे प्रमुख विभागों की कमान संभाल चुके हैं। 1997—98 तक जयपुर कलक्ट्रेट में एडीएम रह चुके हैं। अभी तक विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, सम्पदा स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्यन विभाग में कार्यरत थे।
इधर उन्हें जयपुर कलक्टर नियुक्त किए जाने पर उनके रिश्तेदारों ने गांव में खुशी व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी।

Hindi News / Alwar / अलवर का बेटा बना जयपुर कलक्टर, पदभार संभालते ही इसे बताई अपनी प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो