शेष ट्रेनों की सीटों की उपलब्धता के बाद से सामान्य टिकट प्रारंभ किए जाएंगे। वहीं इन ट्रेनों में सामान्य किराया ही लगेगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद बहाल की गई रेल सेवाएं स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जा रही थी। कोरोना संक्रमण में कमी के बाद जनप्रतिनिधि और यात्रियों ने किराया घटाने की मांग की थी। ऐसे में रेलवे ने 28 फरवरी को आदेश जारी कर रेलवे जोन को सामान्य टिकट पर यात्रा शुरू करने के आदेश दिए थे। इधर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यात्रियों से टिकट लेकर कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करते हुए यात्रा करने की अपील की है।
तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए अलवर. रेलवे ने अलवर रूट की तीन ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट रेलसेवा में राजकोट से 3 मार्च से 31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 4 मार्च से 1 अप्रेल तक 1 द्वितीय शयनयान कोच बढ़ाया गया है। वहीं पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा में पोरबंदर से 4 मार्च से 31 मार्च तक तथा मुजफ्फरपुर से 7 मार्च से 3 अप्रेल तक और पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर रेलसेवा में पोरबंदर से 1 मार्च से 29 मार्च तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच बढ़ाया गया है।