scriptबहरोड़ में हाईवे पर कैसे लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम? | How did a 10 kilometer long traffic jam occur on the highway in Behror? | Patrika News
अलवर

बहरोड़ में हाईवे पर कैसे लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम?

बहरोड़ में करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहन चालक परेशान होते रहे। ऐसे में अचानक से

अलवरAug 14, 2024 / 12:50 pm

Rajendra Banjara

दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम के चलते सोमवार देर रात से पुलिस ने हाईवे पर जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया। इसके कारण बहरोड़ में करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
gdfgdfg

ऐसे में अचानक से रात को वाहनों को बहरोड़, शाहजहांपुर व पनियाला से डायवर्ट किए जाने के कारण वाहन चालक परेशान होते रहे।

gdfgdfg

वाहन चालकों ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की ओर से वाहनों को दिल्ली की ओर जाने से रोका जा रहा था। लेकिन इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन की ओर से नहीं दी गई।

Hindi News / Alwar / बहरोड़ में हाईवे पर कैसे लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम?

ट्रेंडिंग वीडियो