अलवर

राजस्थान में एग्जाम देकर आ रही 10वीं की छात्राओं से सरेराह छेड़छाड़, छात्रों ने टोका तो मनचलों ने पीटा, वीडियो वायरल

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के बाद सात छात्र और पांच छात्राएं सामाजिक विज्ञान का पेपर देने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। तभी बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवक उनके पीछे आने लगे।

अलवरMar 17, 2024 / 03:13 pm

Anil Prajapat

खैरथल। राजस्थान के खैरथल-तिजारा में छात्राओं से सरेराह छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त हुई जब छात्राएं शनिवार को परीक्षा देकर घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। जब स्कूल के छात्रों ने टोका तो मनचलों ने उनकी बेल्टों से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना पास में ही एक ईंट भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

खैरथल थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से खैरथल पुलिस में जाहिद पुत्र अकबर निवासी रूडा की ढाणी सहित उसके एक साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटनास्थल के पास ईंट भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें छेड़छाड़ और मारपीट करते युवक नजर आ रहे हैं।

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी है, लेकिन इससे पहले ही वो भाग गए। फिलहाल, पुलिस एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों मनचलों की तलाश में जुटी हुई है।

 

खैरथल-तिजारा एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एंटी रोमियो वाहन की सुविधा महिलाओं के लिए की गई है, जो खैरथल थाने में कल से शुरू हुई है। 1090 महिला हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करने पर यह सुविधा तुरंत मिलेगी। इसके अलावा यह वाहन क्षेत्र में जितने भी स्कूल है, वहां छुट्टी के समय गश्त पर जाएगी। शनिवार को खैरथल थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच डीएसपी किशनगढ़बास को सौंपी गई है।

 

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि शनिवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद सात छात्र और पांच छात्राएं सामाजिक विज्ञान का पेपर देने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। तभी बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवक उनके पीछे आने लगे। युवकों ने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की। जिसका साथ चल रहे छात्रों ने विरोध किया। इस पर सिरफिरे युवकों ने छात्रों के साथ छात्राओं से गाली-गलौच की। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रों की बेल्ट से जमकर धुनाई कर दी। हंगामा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे। जिन्हें देख युवक बाइक पर बैठकर भाग गए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षकों को लेकर आया नया अपडेट, 10 हजार वरिष्ठ अध्यापक बनेंगे व्याख्याता

Hindi News / Alwar / राजस्थान में एग्जाम देकर आ रही 10वीं की छात्राओं से सरेराह छेड़छाड़, छात्रों ने टोका तो मनचलों ने पीटा, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.