scriptचार माह पहले कल्लाजी राठौड़ के गेट से पृथ्वीपुरा स्टैंड तक सड़क खोदी, अब उड़ती धूल बना रही अस्थमा के शिकार | Patrika News
अलवर

चार माह पहले कल्लाजी राठौड़ के गेट से पृथ्वीपुरा स्टैंड तक सड़क खोदी, अब उड़ती धूल बना रही अस्थमा के शिकार

कुछ दिन था ग्रेप चार, पाबंदी हटने क बाद भी काम नहीं किया शुरू। उपखंड मुख्यालय से कई गांवों को जोड़ता है यह मार्ग।

अलवरDec 06, 2024 / 07:42 pm

Ramkaran Katariya

मालाखेड़ा (अलवर). उपखंड मुख्यालय से पृथ्वीपुरा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाले सड़क को चार महीने पहले खुदाई कर पटक दिया, जहां अब धूल का गुबार उड़ रहा है। जिससे संक्रमण व प्रदूषण फैल रहा है। लोगों को अस्थमा की बीमारी ने भी घेर लिया है।
मालाखेड़ा कल्लाजी के गेट से पृथ्वीपुरा बस स्टैंड तक डामरीकरण सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृत की गई। इसके कार्य आदेश, टेंडर होने के पश्चात संबंधित ठेकेदार ने मौके पर जाकर डामरीकरण की क्षतिग्रस्त सड़क की खुदाई कर दी। पटरी की भी जेसीबी से खुदाई कर दी। साथ ही ठेकेदार ने उदासीनता और लापरवाही के चलते बीच में कामकाज बंद कर दिया। जहां इस सड़क से गुजरने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को धूल के उड़ते गुबार के बीच से गुजरना पड़ रहा है।
घुटता है दम

विद्यालय में जाने वाले नौनिहालों का भी कहना है कि इस मार्ग पर मिट्टी उड़ने से दम घुटने लगा है। सड़क के दोनों और रहने वाले लोगों के घरों में मिट्टी की परत जम गई। जहां उनका रहना व घर से बाहर निकलना बीमारी का सबब बन रहा है। समय रहते ठेकेदार की ओर से कार्य नहीं किया गया। उसके बाद वायु प्रदूषण के बढ़ते कण के चलते एनजीटी ने ग्रेप 4 की पाबंदी लगा दी। जब सार्वजनिक निर्माण विभाग और ठेकेदार को बहाना मिल गया, लेकिन अब वह पाबंदी भी हटा दी गई है। जबकि कई जगह पाबंदी के बावजूद काम चल रहा था।
बन रही दुर्घटना का सबब

पूर्व सरपंच इंद्रमल मीणा, समाजसेवी एवं पूर्व तहसीलदार राजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, आशीष कुमार, रविंद्र सिंह, महेश कुमार का कहना है कि यह सड़क 4 महीने पहले ही ठेकेदार ने खोद कर पटक दिया। उसके बाद में कार्य ही शुरू नहीं किया और दूसरी जगह चला गया। इस वजह से यह सड़क दुर्घटना का सबब बन रही है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के क्षेत्र में ही इस प्रकार के हालात हैं, तो अन्य जगह क्या होगा। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फेफड़ों को सीधा नुकसान

धूल के प्रभाव के बारे में डॉक्टर लोकेश मीणा ने बताया इस प्रकार के धूल के कण लगातार श्वास के साथ अंदर जाने पर फेफड़ों को सीधा नुकसान करते है। जिससे ट्यूबरक्लोसिस तथा अस्थमा होने का खतरा रहता है
……………..

सड़क का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा

जिला मुख्यालय से बढ़ते प्रदूषण के दौरान सड़क कार्य बंद करवाने के आदेश आए थे, लेकिन अब वह रोक हटा दी गई है। ठेकेदार को आदेश देकर सड़क का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
बीएल मीणा सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मालाखेड़ा।

Hindi News / Alwar / चार माह पहले कल्लाजी राठौड़ के गेट से पृथ्वीपुरा स्टैंड तक सड़क खोदी, अब उड़ती धूल बना रही अस्थमा के शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो