किसानों ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 की रात्रि फसल पर काल बनकर आई। ओलावृष्टि होने से कई बीघा कृषि भूमि पर खड़ी सरसों की फसल नष्ट हो गई। पथरोडा तथा बुर्जा वाला क्षेत्र के पटवारी, कृषि, बीमा व प्रशासनिक अधिकारी के इंतजार में किसान तीन दिन तक परेशान रहे। सही रिपोर्ट का आकलन नहीं होने पर इस क्षेत्र के विधायक नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली स्वयं देर शाम 6 बजे क्षेत्र में पहुंचे और मौके पर ही उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार के सामने ही राजस्व विभाग के पटवारी व अन्य को खरकड़ा में सरसों की फसल नष्ट होने की जानकारी दी थी। पहाड़ी क्षेत्र में पूरी तरीके से सरसों की फसल बर्बाद हो गई।
आरोप है कि फिर भी पटवारी ने इसकी खसरा गिरदावरी नहीं की, आदेशों का भी असर नहीं हुआ। किसान जफरु खान, अफजल खान, रहमत, अकरम ने बताया कि गुरुवार को भी उनके गांव पथरोडा में पटवारी, कृषि, बीमा के कोई भी अधिकारी-कर्मचारी नहीं आए। खसरा-गिरदावरी नहीं की गई। जफर खान ने बताया कि यह क्षेत्र ढाकपुरी पटवार मंडल का है। प्रशासन की लापरवाही से किसानों का सब्र टूट गया। ओलावृष्टि से नष्ट फसल को जोतना पड़ रहा है। उनका कहना था कि सरसों की फसल होती तो घर का कर्ज भी चुक जाता, लेकिन अब यह कर्ज और भी बढ़ गया।
इधर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों में नष्ट सरसों की फसल की गिरदावरी पटवारी से मौके पर जाकर करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को कहा गया था। पथरोडा गांव में पटवारी खसरा गिरदावरी करने क्यों नहीं गया और किसान अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है।
खसरा-गिरदावरी के निर्देश दिए हुए हैं उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा नवजोत कांवरिया का कहना है कि पटवारी को मौके पर जाकर खसरा-गिरदावरी करने के निर्देश दिए हुए हैं। वहां पटवारी नहीं पहुंचा, तो इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। मौके पर नष्ट फसल का आकलन खसरा-गिरदावरी में कराया जाएगा।