इसके बाद डॉग स्क्वायड और एसएफएल (फॉरेंसिक) टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
हत्या के कारण की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी पिता ने सड़क हादसे में शिकार होने के बाद अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया है कि वह हत्या के कारण की जांच कर रहे हैं। आरोपी के साथ उसकी नाबालिग बेटी और मृतका की दादी समेत कुल 3 लोग एक साथ रह रह थे। पत्नी कुछ समय पहले आपसी कहासुनी के बाद पीहर चली गई थी। मृतका की दादी ने बताया कि सुबह बच्ची को डॉक्टर से दिखाने की बात कही थी, लेकिन आरोपी पिता बेटी को दिखाने के लिए नहीं गया। इस बीच किसी बात को लेकर बहस होने पर आरोपी ने नाबालिग बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।