अलवर. जिले में पिछले कुछ माह में बारिश होने से किसानों ने खेतों में खरीफ फसल की बुवाई शुरू कर दी है। खरीफ की फसल केवल बारिश पर ही निर्भर करती है। खरीफ फसल की बुवाई का यह सबसे अच्छा समय होता है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार खरीफ की फसल बुवाई का 15 जून के बाद का समय पीक समय माना जाता है। इसके बाद किसान खरीफ फसल की बुवाई करता है। इसमें बाजरा, ज्वार, मक्का, तिल व कपास आदि फसलें शामिल हैं। कपास की खेती प्री-मानसून आने से पूर्व ही किसानों ने कर दी।
अलवर•Jun 11, 2023 / 11:30 am•
jitendra kumar
बारिश से किसानों ने खेतों में जुताई की शुरू
Hindi News / Alwar / बारिश से किसानों ने खेतों में जुताई की शुरू