अलवर

किसान घाटे में बेच रहे बाजरा, इस सरकारी ऐलान का है इंतजार, तब होगी बल्ले-बल्ले

Bajra Farmers disappointed in Rajasthan : राजस्थान में किसान मायूस है। हर कुंतल बाजरे की बिकवाली पर किसान को भारी नुकसान हो रहा है। मंडी और किसान दोनों को सरकार के ऐलान का इंतजार है।

अलवरSep 11, 2023 / 12:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Alwar Bajra

धारूहेड़ा अनाज मंडी में बाजरे की आवक जारी है, लेकिन सरकारी समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद न होने से किसानों को निजी आढ़तियों को ही बाजरा बिक्री करना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को 500 से 600 रुपए प्रति कुंतल का घाटा भुगतना पड़ रहा है। अब सरकारी मंड़ी और किसान दोनों ही सरकार के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं कि, कब एमएसपी पर बाजरे की खरीद का आदेश जारी हो। उसके बाद किसानों को बाजरा निजी आढ़तियों को कम कीमत पर न बेचना पड़े। जिससे उसका घटा न हो। गौरतलब है कि मंडी में फिलहाल 1960 रुपए से लेकर 2050 रुपए प्रति कुंतल तक बाजरा खरीदा जा रहा है। इस बार सरकार ने 2500 रुपए प्रति कुंतल बाजरे का समर्थन मूल्य रखा है।

किसानों को झेलना पड़ रहा है नुकसान

MSP पर खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंडी में सितंबर माह में ही 46 हजार कुंतल से ज्यादा बाजरा खरीद किया जा चुका है। अब दो दिन से मौसम को देखते हुए बाजरे की आवक कम रही। मौसम के खुलने पर बाजरे की आवक में तेजी की संभावना है।

यह भी पढ़ें – सस्ती बिजली पर बड़ा फैसला, RERC के नए आदेश से होगा सबका फायदा

अभी सरकारी खरीद के निर्देश नहीं मिले – सचिव नरेंद्र सिंह

इधर, मार्केट कमेटी रेवाड़ी के सचिव नरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी सरकारी खरीद को लेकर निर्देश नहीं मिले हैं। किसान मौसम साफ हो तो बाजरा लेकर आएं और गेट पास भी कटवाएं। बिना गेट पास के एंट्री नहीं करें।

यह भी पढ़ें – बारिश की बेरुखी से किसान चिंतित, अलवर में सूखने लगी फसलें

Hindi News / Alwar / किसान घाटे में बेच रहे बाजरा, इस सरकारी ऐलान का है इंतजार, तब होगी बल्ले-बल्ले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.