हरियाण के जींद क्षेत्र में चार जनों का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने इन्हें छोड़ने के लिए पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हरियाणा पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईए) की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी। बदमाश स्कार्पियो वाहन में सवार थे। सीआईए की टीम ने हाईवे पर कसौला के पास बदमाशों को घेर लिया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में पेट्रोल पंप का सेल्समैन देवानंद गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। बदमाश अपना वाहन छोड़ फरार हो गए। सूचना के बाद रेवाडी से डीएसपी अमिट भाटिया समेत रेवाडी व धारूहेडा सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी अपने कब्जे में ली है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।