सिलीसेढ़ झील में सिल्ट की समस्या है। यहां 5 से 7 फीट गाद जमा है। इससे पानी का रिचार्ज नहीं हो पाता है। इसके डूब क्षेत्र में अतिक्रमण भी ज्यादा हैं। यहां भी गाद को हटा दिया जाए तो पानी भराव 7 फीट तक बढ़ सकता है।
वर्ष पानी (फीट में)
1993- 17.11
1994- 15.6
1995- 11.3
1996- 23
1997 – 20.9
1998 – 22.4
1999- 14.8
2002- 11.10
2003- 24
2004- 11.10
2005- 16
2006- 7.7
2007- 10
2008- 15.11
2010- 12.4
2011- 7.1
2012- 12.4
2013- 6.4
2016- 12.2
2017- 3.8
2018- 4
2019- 7.11
2021- 7.2
मालाखेड़ा. केसरपुर तथा जयसमंद बांध की सरकारी जमीन पर भू- माफिया की ओर से अवैध प्लॉङ्क्षटग को कलक्टर की ओर से बनाई टीम ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया। इससे भू- माफिया में हडक़ंप मच गया। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मत्स्य विभाग की केसरपुर में 42 बीघा जमीन तथा जयसमंद बांध के समीप अवैध रूप से प्लाङ्क्षटग हटाने के लिए टीम का गठन किया। जिसमें यूआईटी के अधिकारी, अलवर तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी को शामिल किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा। शनिवार को अवैध प्लॉङ्क्षटग से किए गए सभी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। उपखंड अधिकारी अलवर प्रतीक चंद्रशेखर जूईकर ने बताया केसरपुर में मत्स्य विभाग की राजस्व रिकॉर्ड में करीब 42 बीघा जमीन दर्ज रिकार्ड है। वहीं जयसमंद बांध के बहाव क्षेत्र में सरकारी जमीन है। जहां इस सरकारी जमीन पर भू -माफियाओं ने अतिक्रमण कर प्लॉङ्क्षटग कर दी, जो गैर कानूनी थी। जहां शनिवार को इस सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के निर्देश में अलवर उपखंड क्षेत्र में जहां कहीं भी इस प्रकार की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है, उसे मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के निर्देश में अलवर उपखंड क्षेत्र में जहां कहीं भी इस प्रकार की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है, उसे मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।