इस बार अलवर जिले में दीवाली पर दो साल बाद खूब कारोबार रहा। कोरोना में दो साल तक मंदी की मार झेल रहे अलवर जिले के बाजारों में दीपावली पर 1500 करोड़ का कारोबार रहा जिससे कई सालों बाद व्यापारी खुश नजर आए। गरीब मिटटी के दीपक बेचने वाले से लेकर चौपहिया वाहन और ज्वैलरी बेचने वाले सभी के चेहरे पर उत्साह था।
अलवर•Oct 26, 2022 / 09:00 pm•
Jyoti Sharma
1500 करोड़ का दीवाली उत्सव, बाजार खुश
Hindi News / Alwar / 1500 करोड़ का दीवाली उत्सव, बाजार खुश