खूब बिके दीए और लाइटें दीपावली पर होने वाले दीपदान के लिए धनतेरस पर दीयों की खूब बिक्री हुई। इसके साथ ही शहर के बाजारों में रंग बिरंगी बिजली की डेकोरेटिव लाइटें खूब बिकी। इस बार बिजली की देशी झालर के साथ साथ चायनीज झालर भी बिक्री के लिए लाई गई। पाइप वाली लाइट की खूब बिक्री हुई। शहर के बापू बाजार, रोड नंबर दो, आजाद मार्केट, बस स्टैंड आदि पर इलेक्ट्रिक लाइटों की दुकानें सजी हुई थी।
अलवर-भरतपुर में पटाखों की बिक्री पर रोक सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) की ओर से ( Delhi NCR Crackers Ban ) दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है। ( Crackers Ban In Rajasthan ) इस रोक का असर राजस्थान के दो जिलों पर भी रहेगा। दोनों जिले में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाले अलवर और भरतपुर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। ऐसे में यहां पटाखों का बाजार शांत रहने वाला है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दीपावली पर आतिशबाजी बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस साल केवल दो प्रकार के पटाखों को सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी घोषित किया है। इनमें एक अनार और दूसरा फुलझडी का हरा (ग्रीन) संस्करण है। ये दोनों चुप रहने वाले पटाखे हैं। बाकी, रॉकेट, बम और अन्य शोर करने वाले पटाखे प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि खरीद के दौरान पटाखों पर आधिकारिक मुहर की जांच करनी होगी।