scriptDiwali : मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दिवाली आज, साफ-सफाई के साथ बाजार में तैयारियां पूरी, शाम को रोशनी में नहाएंगे बाजार | Diwali 2019 Celebration : Diwali Festival Celebration In Alwar | Patrika News
अलवर

Diwali : मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दिवाली आज, साफ-सफाई के साथ बाजार में तैयारियां पूरी, शाम को रोशनी में नहाएंगे बाजार

Diwali Celebration : आज दिवाली है, दिवाली के लिए धनतेरस के दिन से ही बाजार सज चुका है। आज रात लक्ष्मी पूजा के साथ ही दिवाली पर्व मनाया जाएगा।

अलवरOct 26, 2019 / 06:04 pm

Lubhavan

Diwali 2019 Celebration : Diwali Festival Celebration In Alwar

मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दिवाली आज, साफ-सफाई के साथ बाजार में तैयारियां पूरी, शाम को रोशनी में नहाएंगे बाजार

अलवर. Diwali Celebration : दीपों का पर्व कहलाने वाला दीपावली का त्योहार रविवार को उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। दीपावली को लेकर शहर के घर और बाजारों को विशेष रूप से सजाया गया है। इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाएगा। शाम को घरों, चौराहों और मंदिरों में दीपदान किया जाएगा। दीपावली को लेकर शहर के बाजारों में जबरदस्त खरीददारी की जा रही है। हर कोई इस दीपावली को यादगार बनाना चाहता है। इसलिए दीपावली से कई दिन पहले ही कुछ नया खरीदने की तैयारी की जा रही है। दीपावली पर सबसे ज्यादा बिक्री इन दिनों मिटटी के दीयों की हो रही है इसके साथ ही शहर के बाजारों में रंग बिरंगी डिजायनर मोमबत्तियां भी आई हुई है।
दीपावली के लिए हर बार की तरह इस बार डिजायनर दीयों की मांग भी बनी हुई है। दीपावली पर मिठाई की बिक्री बहुत ज्यादा होती है। इसके चलते हलवाई भी डिमांड को देखते हुए ज्यादा मात्र में मिठाई बनाने में जुटे हुए हैं। हर तरफ रोशनी की रंगीन आभा बिखरी हुई है। बाजारों में खील,पताशे व गंडेरी की दुकानें सजी हुई है ।
पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश, गुजरी, ऊंंट व लक्ष्मी गणेश के पाने आदि बिक रहे हैं। शहर के होपसर्कस, पंसारी बाजार, नगर परिषद, घंटाघर, सर्राफा व बजाजा बाजार में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमडती रही। दुकानों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। रेडीमेड की दुकानों पर खासतोर से लाइटें लगाई गई है जिसमें रेडीमेड कपडों की चमक उभरकर सामने आती है। रेडीमेड गारमेंट के बाहर खासतौर से डिजायनर सेट लगाए गए हैं। दीपावली पर सबसे खास तैयारी फोटो की दुकानों पर की गई है। दीपावली पूजन के दौरान अधिकतर लोग सपरिवार फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं। मोबाइल पर फोटो लेने से ज्यादा इस दिन लोग फोटो स्टूडियों में फोटो खिंचवाना पंसद करते हैं। इसलिए शहर के अशोका टाकीज, मन्नी का बड सहित अन्य बाजारों में स्थित फोटो स्टूडियों खास तौर से सजे हुए हैं।

Hindi News / Alwar / Diwali : मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दिवाली आज, साफ-सफाई के साथ बाजार में तैयारियां पूरी, शाम को रोशनी में नहाएंगे बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो