दीपावली के लिए हर बार की तरह इस बार डिजायनर दीयों की मांग भी बनी हुई है। दीपावली पर मिठाई की बिक्री बहुत ज्यादा होती है। इसके चलते हलवाई भी डिमांड को देखते हुए ज्यादा मात्र में मिठाई बनाने में जुटे हुए हैं। हर तरफ रोशनी की रंगीन आभा बिखरी हुई है। बाजारों में खील,पताशे व गंडेरी की दुकानें सजी हुई है ।
पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश, गुजरी, ऊंंट व लक्ष्मी गणेश के पाने आदि बिक रहे हैं। शहर के होपसर्कस, पंसारी बाजार, नगर परिषद, घंटाघर, सर्राफा व बजाजा बाजार में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमडती रही। दुकानों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। रेडीमेड की दुकानों पर खासतोर से लाइटें लगाई गई है जिसमें रेडीमेड कपडों की चमक उभरकर सामने आती है। रेडीमेड गारमेंट के बाहर खासतौर से डिजायनर सेट लगाए गए हैं। दीपावली पर सबसे खास तैयारी फोटो की दुकानों पर की गई है। दीपावली पूजन के दौरान अधिकतर लोग सपरिवार फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं। मोबाइल पर फोटो लेने से ज्यादा इस दिन लोग फोटो स्टूडियों में फोटो खिंचवाना पंसद करते हैं। इसलिए शहर के अशोका टाकीज, मन्नी का बड सहित अन्य बाजारों में स्थित फोटो स्टूडियों खास तौर से सजे हुए हैं।