scriptउप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली-मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे विश्राम स्थल के अंडरपास में सुधार के दिए निर्देश | Deputy Diya Kumari gave instructions to improve the underpass of Delhi-Mumbai Super Expressway rest house | Patrika News
अलवर

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली-मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे विश्राम स्थल के अंडरपास में सुधार के दिए निर्देश

रेस्ट एरिया का लिया जायजा, सफाई देखी, जयपुर से दौसा एक समारोह में शरीक होकर जा रहीं थीं दिल्ली।

अलवरJul 27, 2024 / 12:21 am

Ramkaran Katariya

पिनान. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिनान अंडरपास में एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए बने अंडरपास के पुनर्निर्माण सुधार के निर्देश दिए है। मौके पर ही उप मुख्यमंत्री ने प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रवीण गुप्ता को सुधार के निर्देश दिए। आदेशों की पालना में तुरंत सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन ने मौके पर पहुंचकर पूरी रिपोर्ट ली और हाथोंहाथ निर्माण कार्य में सुधार की स्वीकृति प्रदान की। वे जयपुर से दौसा एक कार्यकर्ता मिलन समारोह में शरीक होकर दिल्ली-मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जाने के दौरान पिनान रेस्ट एरिया के अण्डरपास से होकर देशी टिक्कड ढाबा पर पहुंची।
उन्होंने अंडरपास निकास को सुन्दर व उंचाई व चौडाईकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेस्ट एरिया में बने रेस्टोरेंट की सुविधा व सफाई की तारीफ करते हुए प्रोपर्टी को संजोए रखने की बात कही। उन्होंने देशी टिक्कड ढाबा के भोजन का जायका लिया और कहा कि राजस्थान के देशी खान पान का महत्व अलग ही है। इस दौरान नितेश बंसल उर्फ बाबा ने ढाबा में संचालित सुविधाओं से अवगत कराकर खान-पान में ली जाने वाली रसद सामग्री से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, भाजपा दौसा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा, जिला महामंत्री रवि पालीवाल, जिला मंत्री महावीर रलावता, राजेश मीणा, विजय समर्थलाल मीना, देवराज चौधरी, पंकज कुंदरा, प्रवीण गुप्ता, राज मिश्रा, निलेश नीमा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News/ Alwar / उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली-मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे विश्राम स्थल के अंडरपास में सुधार के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो