scriptराजस्थान पत्रिका के महारास डांडिया महोत्सव में डीजे की धुन पर खनके डांडिया | Patrika News
अलवर

राजस्थान पत्रिका के महारास डांडिया महोत्सव में डीजे की धुन पर खनके डांडिया

जय कृष्णा बैंक्वेट में हुए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अलवरवासी उमड़े। डीजे पर राजस्थानी, पंजाबी, वेस्टर्न और गुजराती धुनों पर रात 10 बजे तक डांडिया के साथ लोग डांडिया खनकाते रहे।

अलवरOct 14, 2024 / 05:48 pm

mohit bawaliya

default

अलवर. पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे लोग। हाथों में डांडिया और डीजे की धुनों पर थिरकते कदम। यह नजारा था राजस्थान पत्रिका और विमल इलायची की ओर से रिदम रिलायबल इवेंट कंपनी के सहयोग से रविवार को आयोजित महारास डांडिया उत्सव-2024 का। जय कृष्णा बैंक्वेट में हुए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अलवरवासी उमड़े। डीजे पर राजस्थानी, पंजाबी, वेस्टर्न और गुजराती धुनों पर रात 10 बजे तक डांडिया के साथ लोग डांडिया खनकाते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां अम्बे की आरती के साथ हुई। एंकर विशाखा और प्रदीप सूद ने शानदार परफोरमेंस दी। वहीं, डीजे चेष्टा ने डीजे पर परफोरमेंस दी। इस दौरान विमल इलायची के एरिया मैनेजर संजय पराग और डिस्ट्रीब्यूटर अलवर आशीष गुप्ता ने बेस्ट कपल डांसर अवॉर्ड प्रभा शर्मा और विष्णु प्रकाश शर्मा को उपहार स्वरूप एक मोबाइल गिफ्ट दिया। अन्य विजेताओं को भी विमल इलायची की ओर से उपहार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान पत्रिका के जोनल हेड मार्केटिंग बजरंग सिंह राठौड़, अलवर के सम्पादकीय प्रभारी हरमिंदर लूथरा, मार्केटिंग हेड संजीव गुप्ता, सर्कुलेशन हेड दिनेश जैन आदि मौजूूद रहे।
alwar
ये अतिथि रहे मौजूद
लॉड्र्स ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान, बीओबी के रीजनल हेड जगदीश मेहरचंदानी, खडग़सिंह अरोड़ा अस्पताल के डॉ. कमलप्रीत सिंह, बाबा ठाकुरदास एंड संस के अभिषेक तनेजा, सप्तऋषि मसाला के एमडी प्रतीक गोयल, सीबा मसाला के चेयरमैन बाबू झालानी, रिदम रिलायबल इवेंट कंपनी के राहुल नरूका और विजय यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
alwar
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को लॉर्डस यूनिवर्सिटी और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ तिशा, डॉ. खडक़ ङ्क्षसह अरोड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बाबा ठाकुरदास एण्ड संस, सप्तऋषि मसाले, जयंती, नॉर्दर्न इंस्टीट््यूट ऑफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्निकल, सोलंकी हॉस्पिटल, त्रेहान शालीमार हाइट््स, अरिहंत एड वल्र्ड, रुनझुन कलेक्शन, हरीश हॉस्पिटल, सीबा मसाले, क्रेडेंस मैट्रेस, चंद्रमौली एमजी, एमजी मोटर्स, राम प्रताप कट्टा एंड संस सर्राफ, एवरग्रीन मास्टरजी ब्रांड की ओर से सहयोग दिया गया।
alwar
ये रहे विजेता
बेस्ट डांस फीमेल डांसर- नुपूर अवस्थी
बेस्ट ड्रेस फीमेल- ज्योति ङ्क्षसह
बेस्ट डांस गर्ल- गुंजन शर्मा
बेस्ट ड्रेस गर्ल- खुशी राजपूत
बेस्ट डांस ब्वॉय- नमन कपूर
बेस्ट ड्रेस ब्वॉय- आशु
बेस्ट डांस किड्स- चार्वी
बेस्ट ड्रेस किड्स- कुशाग्र
बेस्ट कपल- प्रभा शर्मा और विष्णु प्रकाश शर्मा

Hindi News / Alwar / राजस्थान पत्रिका के महारास डांडिया महोत्सव में डीजे की धुन पर खनके डांडिया

ट्रेंडिंग वीडियो