scriptमिठाई की दुकान पर फायरिंग कर बदमाश ने पर्ची थमाई, जिसमें लिखा कि पचास लाख तैयार रखना नहीं तो परिणाम भुगतना | crime news alwar | Patrika News
अलवर

मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर बदमाश ने पर्ची थमाई, जिसमें लिखा कि पचास लाख तैयार रखना नहीं तो परिणाम भुगतना

अलवर शहर के तिजारा फाटक रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार पर शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर दी। भागते समय बदमाश दुकान के नौकर को एक पर्ची थमा गए, जिसमें 50 लाख रुपए फिरौती मांगने की बात लिखी है। इस घटना से पूरे शहर में जबरदस्त दहशत फैल गई। बदमाशों की तलाश में जिले में पुलिस नाकेबंदी करा दी गई।

अलवरJul 09, 2022 / 09:04 pm

Dharmendra Adlakha

मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर बदमाश ने पर्ची थमाई, जिसमें लिखा कि पचास लाख तैयार रखना नहीं तो परिणाम भुगतना

मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर बदमाश ने पर्ची थमाई, जिसमें लिखा कि पचास लाख तैयार रखना नहीं तो परिणाम भुगतना

लवर शहर के तिजारा फाटक रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार पर शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर दी। भागते समय बदमाश दुकान के नौकर को एक पर्ची थमा गए, जिसमें 50 लाख रुपए फिरौती मांगने की बात लिखी है। इस घटना से पूरे शहर में जबरदस्त दहशत फैल गई। बदमाशों की तलाश में जिले में पुलिस नाकेबंदी करा दी गई। वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत और जुबेर खान, शहर विधायक संजय शर्मा, सभापति घनश्याम गुर्जर और जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार शहर के शिव कॉलोनी निवासी पूरण भगत की तिजारा फाटक रोड िस्थत दूध मिष्ठान भंडार की दुकान है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दूध मिष्ठान भंडार एक युवक आया, जिसने हेलमेट पहना हुआ था। दुकान के अंदर घुसते ही युवक पिस्टल से दो राउण्ड फायर कर दिए और फिर चिल्लाने लगा। गोली सामने रखे फ्रीज के शीशे में जाकर लगी। इसके बाद युवक ने दुकान के काउंटर पर खड़े नौकर बरकत खान निवासी उलाहेड़ी को एक पर्ची थमाई। बदमाश की ओर से दी गई पर्ची में लिखा है कि मोहित डांडी और नवीन गुर्जर (धागा वाला) भौडंसी जेल – 50 लाख रुपए तैयार रखें। न देने पर इंतजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। यह जो गोलिया चली हैं, अंतिम चेतावनी है। इसके बाद फायरिंग करने वाला युवक खड़े अपने साथी बदमाश की बाइक पर बैठकर तिजारा रोड की तरफ फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, शिवाजी पार्क थानाधिकारी रामनिवास मीणा का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने दूध मिष्ठान भंडार पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में गहनता से जुटी हुई है।
शहर में दहशत फैली, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही
दिनदहाड़े हुई फायरिंग और फिरौती मांगने की घटना से शहर में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, शिवाजी पार्क थानाधिकारी रामनिवास मीणा और कोतवाल महेश शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसडीएम पीएल सोंठवाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में शहर में नाकेबंदी शुरू करा दी। वहीं, पुलिस अधिकारी मिष्ठान भंडार और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की पहचान करने में जुटे रहे, लेकिन रात तक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
धमकी देने वाला युवक कैमरे में कैद

दूध मिष्ठान भंडार पर सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वाला युवक कैद हुआ है। युवक कद-काठी में पतला-दुबला है और उसकी उम्र करीब 22-25 साल के बीच है। वहीं, फायरिंग करने के बाद युवक बाइक पर बैठकर तिजारा की तरफ फरार हो गया। बाहर बाइक लेकर उसका एक साथी खड़ा हुआ था।
चार मंत्री और पुलिस-प्रशासनिक अमला पहुंचा
दूध मिष्ठान भंडार पर हुई फायरिंग की घटना के कुछ देर बाद ही जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला अलवर आए। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, राज्य के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत और मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले से शहर विधायक संजय शर्मा और सभापति घनश्याम गुर्जर सहित कई भाजपा नेता वहां मौजूद थे।
उन्होंने मिष्ठान भंडार संचालक पूरण भगत से बातचीत कर आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र सोनी, एडिशनल एसपी सरिता सिंह, श्रीमन मीना को निर्देश दिए कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम तथा विशेष दल बनाकर आरोपियों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, श्वेता सैनी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान वहां जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौजूद रहा। मंत्रियों ने अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई और रोड पर जाम के हालात बन गए।

Hindi News / Alwar / मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर बदमाश ने पर्ची थमाई, जिसमें लिखा कि पचास लाख तैयार रखना नहीं तो परिणाम भुगतना

ट्रेंडिंग वीडियो